Hardik Pandya Gf: नई गर्लफ्रेंड संग खुल्लम-खुल्ला रोमांटिक हुए हार्दिक पांड्या, जानें दोनों की उम्र में कितना है फासला
क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने मॉडल और एक्ट्रेस महिका शर्मा संग अपने रिश्ते को सार्वजनिक कर दिया है। दोनों एयरपोर्ट पर साथ नजर आए जिसने इन अफवाहों पर मुहर लगा दी है।
हार्दिक पांड्या नई रूमर्ड गर्लफ्रेंड महिका शर्मा के साथ स्पॉट हुए।
Hardik Pandya-Mahieka Sharma: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या इन दिनों क्रिकेट से ज़्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। नताशा स्टैनकोविक से साल 2024 में हुए तलाक के बाद उनकी लव लाइफ चर्चा में बनी हुई है। ब्रिटिश सिंगर जैस्मिन वालिया से नाम जुड़ने के बाद अफवाहें हैं कि अब वह एक मॉडल-एक्ट्रेस महिका शर्मा को डेट कर रहे हैं। हाल ही में हार्दिक को महिका के साथ स्पॉट किया गया जिससे उनके रिश्ते पर मुहर लगती दिख रही है।
एयरपोर्ट पर नई गर्लफ्रेंड के साथ दिखे हार्दिक
10 अक्टूबर को सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर हार्दिक पंड्या को मॉडल और एक्ट्रेस महिका शर्मा के साथ देखा गया। हार्दिक ने भले ही मीडिया के सामने पोज़ न किया हो, लेकिन उन्होंने महिका को पैपराज़ी से बचाने की पूरी कोशिश की, जिससे यह साफ हो गया कि दोनों के बीच कुछ खास चल रहा है।
दोनों पीली लेम्बोर्गिनी से एयरपोर्ट पहुंचे। पहले हार्दिक कार से उतरे और कुछ ही सेकंड बाद महिका भी बाहर आईं, जिसे देख सभी चौंक गए।
हार्दिक और महिका की उम्र में कितना अंतर है?
हार्दिक पंड्या का जन्म 11 अक्टूबर 1993 को हुआ था और वह अब 32 साल के हो चुके हैं। वहीं, महिका शर्मा का जन्म 2001 में हुआ था और वह इस समय 24 साल की हैं। इस हिसाब से दोनों के बीच 7 साल का एज गैप है।
कौन हैं महिका शर्मा?
24 वर्षीय महिका शर्मा एस्पायरिंग मॉडल और एक्ट्रेस हैं। उन्होंने दिल्ली, गुजरात और अमेरिका से पढ़ाई की है। महिका एक सर्टिफाइड लीन सिक्स सिग्मा ब्लैक बेल्ट और एडवांस योगा इंस्ट्रक्टर भी हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 41.2 हज़ार फॉलोअर्स हैं, जिनमें बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर भी शामिल हैं।
महिका ने अपने करियर की शुरुआत एक म्यूज़िक वीडियो से की थी जिसमें रैपर रागा के साथ नजर आईं। इसके बाद उन्होंने कई शॉर्ट फिल्मों और विज्ञापनों में काम किया। वह ओमंग कुमार की फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी (2019) में विवेक ओबेरॉय के साथ भी नजर आ चुकी हैं।