Hardik Pandya Gf: कन्फर्म! हार्दिक पांड्या ने गर्लफ्रेंड महिका शर्मा संग रिश्ता किया ऑफिशियल, बर्थडे पर शेयर की रोमांटिक Photo

भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने मॉडल-एक्ट्रेस महिका शर्मा के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है। हार्दिक के बर्थडे पर दोनों साथ में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते देखे गए।

Updated On 2025-10-11 13:18:00 IST

हार्दिक पांड्या ने गर्लफ्रेंड महिका शर्मा संग रिश्ते पर लगाई मुहर। (photo- Instagram)

Hardik Pandya Gf: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या एक बार फिर अपनी लव लाइफ को लेकर लाइमलाइट में हैं। नताशा स्टेनकोविक से तलाक के बाद आखिरकार उन्हें दूसरा प्यार मिल गया है। महिका शर्मा के साथ तेजी से बढ़ रहीं डेटिंग रूमर्स के बीच हार्दिक ने अपना रिलेशनशिप ऑफिशियल कर दिया है। अपने 32वें बर्थडे (11 अक्टूबर) से पहले हार्दिक ने महिका के साथ कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर रिश्ते पर मुहर लगा दी है।

हार्दिक ने महिका संग शेयर की तस्वीरें

हार्दिक पांड्या ने अपने बर्थडे से पहले 10 अक्टूबर को अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड महिका शर्मा के साथ कुछ रोमांटिक तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कीं। इन तस्वीरों में दोनों समुद्र के किनारे एक डेक पर साथ खड़े दिख रहे हैं, हार्दिक ने महिका के कंधे पर हाथ रखा है, दोनों एक-दूसरे का साथ एंजॉय करते हुए दिखाई दे रहे हैं।


तो वहीं दूसरी फोटो में हार्दिक के बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक दिख रही है। इस मोनोक्रोम फोटो में महिका ब्लैक आउटफिट में हैं तो वहीं हार्दिक उनका हाथ थामे खड़े हैं। इन तस्वीरों से साफ झलक रहा है कि दोनों ने अपने प्यार को ऑफिशियल रूप से स्वीकार कर लिया है।


बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए हार्दिक के साथ गईं महिका

हार्दिक अपने जन्मदिन सेलिब्रेश के लिए शुक्रवार सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए जहां उनके साथ महिका भी नजर आई थीं। दोनों की ये पहली पब्लिक अपीरियंस थी। दोनों ने ब्लैक आउटफिट्स पहने थे और अपनी केमिस्ट्री से सभी का ध्यान खींचा।

नाताश से तलाक के बाद हार्दिक के अफेयर चर्चा में

गौरतलब है कि हार्दिक पंड्या पहले 2020 में कोविड-19 महामारी के दौरान अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविक से शादी की थी। 4 साल तक शादी में साथ रहने के बाद उन्होंने जुलाई 2024 में अपने अलगाव की पुष्टि की और तलाक लिया। इस शादी से उनका एक बेटा अगस्त्या है। वहीं तलाक के बाद हार्दिक ने ब्रिटिश सिंगर और एक्ट्रेस जैस्मिन वालिया को भी डेट किया था।

हार्दिक से 7 साल छोटी हैं महिका

महिका शर्मा एक मॉडल और अभिनेत्री हैं जो फैशन और फिटनेस से जुड़े कंटेंट अपने इंस्टाग्राम पर साझा करती हैं। वह रैपर रागा के म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं।

उन्होंने कई फिल्मों में छोटे-छोटे रोल निभाए, जिनमें ऑस्कर विजेता डॉक्यूमेंट्री निर्देशक ऑरलैंडो वॉन आइंसेडल की 'इं टू द डस्क' और ओमंग कुमार की फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' (2019) शामिल हैं। महिका ने कई विज्ञापनों में भी काम किया है। इंस्टाग्राम के अनुसार, महिका 24 साल की हैं। वहीं हार्दिक पांड्या 11 अक्टूबर 2025 को 32 साल के हुए हैं। दोनों के बीच लगभग 7 साल उम्र का फासला है।

Tags:    

Similar News