पैप्स पर बुरी तरह भड़के हार्दिक पांड्या: गर्लफ्रेंड माहिका का गलत एंगल से वीडियो बनाने पर बोले- 'हदें पार कर दी!'

क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने अपनी गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा का गलत एंगल से वीडियो बनाने पर कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर भड़कते हुए एक पोस्ट साझा किया जो वायरल हो रहा है।

Updated On 2025-12-09 16:30:00 IST

हार्दिक पांड्या ने गर्लफ्रेंड माहिका का गलत एंगल से वीडियो बनाने पर पैप्स को फटकारा

Hardik Pandya slams paps: क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने अपनी गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा का गलत तरीके से वीडियो बनाने वाले पैपराजी पर जमकर नाराजगी जताई है। हाल ही में माहिका शर्मा मुंबई के बांद्रा के एक रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हुए देखा गया था। इस दौरान उनका एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह पैप्स के सामने असहज नजर आईं क्योंकि उन्हें गलत एंगल से कैप्चर किया गया था। इस वीडियो के वायरल होते ही हार्दिक ने सोशल मीडिया पर पैप्स को फटकार लगाते हुए एक पोस्ट साझा किया।

हार्दिक ने गर्लफ्रेंड के बचाव में कहा

हार्दिक ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- "मैं समझता हूं कि पब्लिक आइज़ में रहना ध्यान और आलोचना के साथ आता है, यह मेरे चुने हुए जीवन का हिस्सा है। लेकिन आज कुछ ऐसा हुआ जिसने हद पार कर दी। माहिका बस सीढ़ियों से उतर रही थीं जब पैपराजी ने उन्हें ऐसे एंगल से कैप्चर किया जो किसी महिला के लिए उचित नहीं है। एक निजी पल को सस्ता सनसनीखेज़ बना दिया गया।"

उन्होंने आगे कहा- "यह हेडलाइन या क्लिक के बारे में नहीं है, यह बुनियादी सम्मान की बात है। महिलाओं के साथ गरिमा का व्यवहार होना चाहिए। सभी के लिए सीमाएं जरूरी हैं। मीडिया भाइयों जो हर दिन मेहनत करते हैं, मैं आपकी मेहनत का सम्मान करता हूं और हमेशा सहयोग करता हूं। लेकिन मेरी आपसे विनती है, कृपया थोड़ा अधिक संवेदनशील रहें। हर चीज़ को कैप्चर करने की जरूरत नहीं है। हर एंगल को लेने की जरूरत नहीं है। आइए इस खेल में इंसानियत बनाए रखें। धन्यवाद।"

हार्दिक और माहिका का रिलेशनशिप अपडेट

अक्टूबर 2025 में हार्दिक और माहिका को साथ स्पॉट किया जाने लगा था। 11 अक्टूबर को हार्दिक के बर्थडे पर माहिका उनके साथ वेकेन पर गई थीं जहां से बाद में उन्होंने तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। इन तस्वीरों में दोनों रोमांटिक अंदाज में नजर आए जिससे साबित हुआ कि दोनों डेट कर रहे हैं। अब दोनों अकसर ही साथ देखे जाते हैं।

हार्दिक पांड्या पहले नताशा स्टांकोविक के साथ शादीशुदा थे। दोनों ने 2024 में तला ले लिया। हालांकि दोनों अपने बेटे अगस्त्य पांड्या की कॉ-परेंटिंग जारी रख रहे हैं।

Tags:    

Similar News