Happy Patel: आमिर खान 14 साल बाद वीर दास के साथ करेंगे काम, देखें 'हैप्पी पटेल' का मजेदार अनाउंसमेंट Video

आमिर खान प्रोडक्शंस ने नई फिल्म ‘हैप्पी पटेल: खतर्नाक जासूस’ का मजेदार अनाउंसमेंट किया है जिसका वीडियो धूम मचा रहा है। इस फिल्म के साथ आमिर और वीर दास का 14 साल बाद रीयूनियन हो रहा है।

Updated On 2025-12-03 15:03:00 IST

आमिर खान और वीर दास ने अपकमिंग फिल्म 'हैप्पी पटेल' का अनाउमसेंट किया।

Happy Patel Movie: आमिर खान प्रोडक्शंस की अगली फिल्म ‘हैप्पी पटेल: खतर्नाक जासूस’ का अनाउंसमेंट हुआ है। इसका एक मजेदार वीडियो जारी किया गया जिसमें आमिर खान और वीर दास के बीच मजेदार केमेस्ट्री देखने को मिलती है, जो आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। 'हैप्पी पटेल' के साथ दोनों 14 साल बाद कोलैबोरेशन कर रहे हैं।

वीर दास और आमिर की फनी बातचीत

वीडियो की शुरुआत आमिर खान से होती है जो वीर दास की अगली फिल्म की कहानी सुनते हैं। जैसे-जैसे वीर अपनी फिल्म की कहानी की कड़ी सुनाते हैं आमिर नाराज होते जाते हैं और कहते हैं ये बिल्कुल फ्लॉप फिल्म होगी। इसके बाद वीर कहते है कि आमिर की लाल सिंह चड्ढा भी तो फ्लॉप थी। दोनों की बातचीत मारपीट पर आ जाती है और आमिर वीर की पिटाई कर देते हैं।

Full View

वीर दास मज़ाकिया अंदाज़ में जवाब देते हैं कि 2025 में लोग ‘डॉमिनेंस’ वाले रोमांस को पसंद करते हैं, क्योंकि फिल्म में हीरोइन उन्हें थप्पड़ मारती हुई नजर आती है। आमिर पूछते हैं कि उन्होंने ‘आइटम गर्ल’ बनकर खुद ही डांस क्यों कर लिया, जबकि उन्होंने अलग से एक स्पेशल नंबर चाहा था। वीर कहते हैं कि उन्होंने ‘ऑफबीट’ फिल्म बनाई है, तो आमिर तंज कसते हैं कि यह बात वे सिर्फ इंटरव्यू में ही कहते हैं।

वीडियो में ट्विस्ट तब आता है जब थिएटर से बाहर आते दर्शक वीर दास की फिल्म पर तालियां बजाते दिखाई देते हैं। यह देखकर आमिर तुरंत माहौल बदल देते हैं और दावा करते हैं कि फिल्म की हर ‘अजीब’ क्रिएटिव चीज़ उनकी ही आइडिया थी।

सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

वीडियो के आखिर में फिल्म की एक झलक दिखाई देती है, जिसमें आमिर खान और इमरान खान की कैमियो झलक भी नजर आती है। फैंस इस वीडियो के अनाउंसमेंट के काफई एक्साइटेड हो गए हैं। फैंस ने कमेंट सेक्शन में, “हां! इसका इंतजार नहीं हो सकता!” दूसरे ने लिखा- “मैं अभी से एक्साइटेड हूं!”

फिल्म के बारे में

‘हैप्पी पटेल’ एक क्वर्की जासूसी कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन वीर दास कर रहे हैं। इसमें वीर दास और मोना सिंह मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। इसमें आमिर की भी झलक देखने को मिलती है। फिल्म का निर्माण आमिर खान प्रोडक्शंस कर रहा है।

‘हैप्पी पटेल’ 16 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।


Tags:    

Similar News