Happy B’day Thalapathy Vijay: 51वें बर्थडे पर ‘जन नायकन’ का फर्स्ट लुक आउट, पुलिसवर्दी में छा गया विजय का धाकड़ स्वैग
थलपति विजय का 51वां जन्मदिन खास बन गया है। इस मौके पर उनकी आखिरी फिल्म ‘जन नायकन’ का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया। टीज़र में विजय पुलिस वर्दी में कटाना (तलवार) थामे बेहद दमदार अवतार में नजर आ रहे हैं।
Thalapathy Vijay 69 movie 'Jana Nayagan' first look OUT
Happy B’day Thalapathy Vijay: सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) ने अपने 51वें जन्मदिन पर फैंस को दिया जबरदस्त तोहफा दिया है। विजय की मोस्ट अवेटेड 69वीं फिल्म ‘जन नायकन’ का फर्स्ट लुक आखिरकार आउट हो गया है। फिल्म का पहला टीजर वीडियो देखकर फैंस की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है।
इस वीडियो में विजय पुलिस की वर्दी में नजर आ रहे हैं, जिसमें उनका दमदार स्वैग हर किसी का ध्यान खींच रहा है। एक्टर के जन्मदिन पर मशहूर संगीतकार अनिरुद्ध रविचंदर ने फिल्म का थीम और टीजर वीडियो रिलीज किया है। इसका टाइटल है ‘The First Roar’। यह वीडियो रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है।
‘जन नायकन’ में विजय का धाकड़ स्वैग
एच. विनोथ द्वारा निर्देशित इस फिल्म में थलपति विजय एक प्रभावशाली किरदार में नजर आ रहे हैं। टीज़र की शुरुआत एक शक्तिशाली लाइन से होती है:"A true leader rises not for power, but for people."(“एक सच्चा नेता ताकत के लिए नहीं, लोगों के लिए उठता है।”)
यह संवाद विजय के किरदार को साफ तौर पर दर्शाता है — एक ऐसा नेता जो जन-सेवा और न्याय के लिए खड़ा होता है। इसके बाद टीज़र में विजय को एक जलते हुए शहर के बीच से पुलिस की वर्दी पहने, कटाना (तलवार) लिए हुए दिखाया गया है, जो संभवतः अपने दुश्मनों की ओर बढ़ रहे हैं। विजय का यह नया लुक उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है, जो सोशल मीडिया पर सामने आते ही तहलका मचा रहा है।
सितारों से सजी कास्ट
‘जन नायकन’ में थलपति विजय के साथ कई बड़े स्टार्स नजर आएंगे। इनमें- पूजा हेगड़े, बॉबी देओल, ममिता बैजू, गौतम वासुदेव मेनन, प्रकाश राज, प्रियमणि, नरायण जैसे सितारें शामिल हैं। म्यूजिक से लेकर डायरेक्शन तक हर डिपार्टमेंट में टॉप क्लास टैलेंट को जोड़ा गया है जिससे यह फिल्म बड़े लेवल पर तैयार की जा रही है।
प्रोडक्शन और म्यूजिक
फिल्म को वेंकट के. नारायण ने प्रोड्यूस किया है, जबकि जगदीश पलानीसामी और लोहित एन.के. सह-निर्माता हैं। अनिरुद्ध रविचंदर, जो अपनी ऊर्जा भरी धुनों के लिए जाने जाते हैं, फिल्म के संगीत की कमान संभाल रहे हैं, जिससे ऑडियो ट्रैक को लेकर भी खासा उत्साह है।
राजनीति में प्रवेश से पहले विजय की अंतिम फिल्म?
थलापति विजय जल्द ही राजनीति में एंट्री करने जा रहे हैं। ऐसे में‘जन नायकन’ उनके करियर की एक ऐतिहासिक फिल्म बन सकती है- संभवतः यह उनकी अंतिम फिल्म हूं। फिलहाल टीज़र ने दर्शकों में भारी उत्साह भर दिया है, और अब फैंस को इसके रिलीज डेट और ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।