Govinda wife: 'मेरा बेटा खुद हीरो बन रहा है' सुनीता आहूजा ने अहान पांडे से तुलना पर दिया जवाब
गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने हाल ही में अहान पांडे को लेकर दिए गए बयान पर सफाई दी है। उन्होंने बेटे यशवर्धन के डेब्यू को लेकर बयान दिया था। जानिए क्या कहा...
सुनीता आहूजा ने अहान पांडे को लेकर दिए बयान पर सफाई दी।
Sunita Ahuja: बॉलीवुड स्टार गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में उन्होंने 'सैयारा' एक्टर अहान पांडे को लेकर बयान दिया था। अब इस बयान पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा है कि उनकी बात को गलत ढंग से पेश किया गया और सोशल मीडिया पर गलत अफवाहें फैलाई जा रही हैं।
'मैंने कुछ भी गलत नहीं कहा': सुनीता आहूजा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में सुनीता कहती हैं,
"मैंने ऐसा कुछ भी नहीं कहा। उल्टा, मैं बहुत खुश हूं कि अहान पांडे को पहचान मिल रही है। मैं तो चाहती हूं कि हमारी इंडस्ट्री के हर नए कलाकार को भगवान खूब नाम और शोहरत दे। मैं अहान की बहुत बड़ी फैन हूं, मुझे वह बहुत पसंद हैं और मैं यशराज फिल्म्स को भी बहुत प्यार करती हूं।"
उन्होंने आगे कहा, "मैंने कोई स्टेटमेंट नहीं दिया है, क्योंकि मेरा बेटा खुद हीरो बन रहा है। कृपया गलत बातें फैलाना बंद करें।"
कहां से शुरू हुआ विवाद?
दरअसल, हाल ही में सुनीता आहूजा ने 'ईट, ट्रैवल, रिपीट' को दिए एक इंटरव्यू में एक फैन के कमेंट पर प्रतिक्रिया दी थी। फैन ने लिखा था, "यशवर्धन इतना हैंडसम है, 'सैयारा' में उसी को होना चाहिए था।" इस पर सुनीता ने जवाब दिया था, "काश ऐसा होता, लेकिन यश इससे भी बेहतर फिल्म कर रहा है।"
इसके बाद सोशल मीडिया पर उनका बयान तेजी से वायरल हुआ और लोगों ने यशवर्धन की अहान से तुलना करने पर कटाक्ष किया।
फिलहाल, यशवर्धन आहूजा की डेब्यू फिल्म को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि सुनीता ने संकेत दिए हैं कि उनके बेटे एक बड़ी और दमदार फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाले हैं।