Bigg Boss 19 Grand Finale: गौरव खन्ना बने विजेता, फरहाना भट्ट रनर-अप; धर्मेंद्र को याद कर सलमान हुए भावुक
बिग बॉस 19 फिनाले में गौरव खन्ना विजेता बने और फरहाना भट्ट रनर-अप रहीं। पवन सिंह धमकी के बावजूद पहुंचे, सलमान खान धर्मेंद्र को याद कर भावुक हुए।
गौरव खन्ना ने बिग बॉस 19 जीत लिया। फिनाले में धमकी के बावजूद पवन सिंह पहुंचे और सलमान खान धर्मेंद्र को याद कर भावुक हो गए।
रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 का ग्रैंड फिनाले रविवार रात शानदार अंदाज में संपन्न हुआ। इस सीजन के विनर टीवी एक्टर गौरव खन्ना बने हैं, जबकि सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर फरहाना भट्ट रनर-अप रहीं।
टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की रैंकिंग
- विजेता: गौरव खन्ना
- पहला रनर-अप: फरहाना भट्ट
- दूसरा रनर-अप: प्रणीत मोरे
- तीसरा रनर-अप: तान्या मित्तल
- चौथा स्थान: अमाल मलिक
गौरव खन्ना बिग बॉस की ट्रॉफी उठाई... फरहाना भट्ट ने तालियां बजाईं
शो में एक टास्क दौरान गौरव और फरहाना में जबरदस्त फाइट हुई थी, जिसमें गौरव ने कहा था कि देख लेना ट्रॉफी तो मैं ही जीतूंगा और तुम तालियां बजाओगी। बिलकुल वही हुआ। गौरव जीते और फरहाना तालियां बजाती रहीं।
फिनाले में बॉलीवुड और टीवी सितारों की मौजूदगी
फिनाले में बॉलीवुड और टीवी जगत की कई मशहूर हस्तियां भी नजर आईं। अपनी आने वाली फिल्म ‘तू मेरी और मैं तेरा’ के प्रमोशन के लिए कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे पहुंचे। इसके अलावा करण कुंद्रा भी शो में शामिल हुए।
धमकी के बावजूद पहुंचे पवन सिंह
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से धमकी मिली थी कि अगर वे सलमान खान के साथ स्टेज शेयर करेंगे तो इंडस्ट्री में काम नहीं मिल पाएगा। इसके बावजूद पवन सिंह फिनाले में पहुंचे और नीलम गिरी के साथ धमाकेदार भोजपुरी डांस परफॉर्मेंस दी।
सलमान खान हुए भावुक, धर्मेंद्र को याद किया
फिनाले के दौरान जब दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र के बिग बॉस एपिसोड्स से जुड़े क्लिप्स दिखाए गए तो होस्ट सलमान खान बेहद भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू छलक आए। सलमान ने कहा कि धर्मेंद्र का या जाना इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ी क्षति है।
सीजन में खूब हुआ ड्रामा और इमोशन
शो की शुरुआत 24 अगस्त 2025 को हुई थी और हमेशा की तरह इसे सलमान खान ने ही होस्ट किया। इस सीजन में दर्शकों को हर बार की तरह तीखे झगड़े, रोमांच और इमोशनल मोमेंट्स देखने को मिले।