एस.एस राजामौली के खिलाफ FIR दर्ज: 'वाराणसी' इवेंट में भगवान को लेकर दिया था विवादित बयान
निर्देशक एस.एस. राजामौली के खिलाफ FIR दर्ज हुई है। वाराणसी इवेंट में भगवान को लेकर दिए बयान के बाद राजामौली विवादों में घिर गए हैं। सोशल मीडिया पर उनके बयान की आलोचना तेज हो गई है।
'वाराणसी' इवेंट में विवदित बयान को लेकर एस.एस. राजामौली के खिलाफ शिकायत दर्ज
Varanasi Movie: 'आरआरआर' और 'बाहुबली' जैसी सुपरहिट फिल्मों के निर्देशक एस.एस. राजामौली एक विवाद में फंस गए हैं। हाल ही में हैदराबाद में आयोजित उनकी नई फिल्म 'वाराणसी' के फर्स्ट लुक लॉन्च इवेंट के दौरान उन्होंने भगवान को लेकर एक बयान दिया था जिसके बाद सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हुई। अब उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है।
एस.एस राजामौली के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा है। राष्ट्रीय वानर सेना के सदस्यों ने इस मामले में निर्देशक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
क्या था राजामौली का बयान?
15 नवंबर को रामोजी फिल्म सिटी में 'वाराणसी' फिल्म का मेगा इवेंट रखा गया था जिसमें 50,000 से अधिक फैंस और इंडस्ट्री से जुड़े लोग मौजूद थे। तकनीकी खराबी के कारण टीज़र दिखाने में देरी हुई, जिसके चलते राजामौली ने मंच पर अपनी बात रखते हुए कहा- “मुझे भगवानों पर अधिक विश्वास नहीं है। मेरे पिता कह रहे थे कि भगवान हनुमान सब ठीक कर देंगे। ग्लिच होने पर मैंने उनसे कहा– ‘क्या ऐसे संभालते हैं?’ मेरी पत्नी हनुमान जी की बहुत भक्त हैं। उन्होंने भी कहा कि सब ठीक होगा। मैंने गुस्से में उनसे भी कहा– ‘क्या ऐसे करते हैं वो?’”
विवाद बढ़ने के बाद शिकायत दर्ज
उनके इस बयान को कई लोगों ने भगवान के प्रति “अनादर” के रूप में लिया। बयान वायरल होने के बाद विरोध तेज हो गया और आरोप है कि राष्ट्रिय वानर सेना ने राजामौली पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज करवाई है।
दिलचस्प बात यह है कि राजामौली कई बार खुद को नास्तिक बताते आ चुके हैं, जबकि उनकी फिल्मों में भारतीय पौराणिक कथाओं और आध्यात्मिक प्रतीकों का प्रभाव स्पष्ट दिखता है। लेकिन धार्मिक थीम से जुड़े इवेंट में इस तरह का बयान विवाद को और गहरा कर गया।
‘वाराणसी’ के बारे में और प्रियंका चोपड़ा का कमबैक
जिस टीज़र की वजह से यह पूरा विवाद शुरू हुआ, उसमें त्रेतायुग से प्रेरित एक दृश्य में भगवान हनुमान की झलक भी दिखाई देती है। रिपोर्ट्स के अनुसार यह फिल्म पौराणिक कथाओं और आधुनिक रोमांचक कहानी का मिश्रण होगी, जिसमें प्राचीन काल से जुड़े एक खजाने की खोज दिखाई जाएगी।
फिल्म में महेश बाबू, प्रियंका चोपड़ा जोनस और पृथ्वीराज सुकुमारन मुख्य भूमिकाओं में होंगे। इस फिल्म से देसी गर्ल प्रियंका लंबे समय बाद भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में वापसी करने जा रही है। इस फिल्म की रिलीज 2027 में होगी।