Disha Patani Hot Look: हॉटनेस और कंफर्ट का कॉम्बो है दिशा का नया लुक, फैशन लवर्स डालें नजर
Disha Patani Hot Look: एक्ट्रेस दिशा पटानी का रेड क्रॉप टॉप और शॉर्ट जॉगर लुक बना फैशन स्टेटमेंट, देखें उनका ये हॉट और कम्फर्टेबल स्टाइल वाला लुक।
एक्ट्रेस दिशा पटानी का हॉट लुक (Image: varinder chawla)
Disha Patani Hot Look: एक्ट्रेस दिशा पटानी का नाम आते ही सबसे पहले उनकी फिटनेस, ग्लैमर और स्टाइल की बात होती है। दिशा न सिर्फ फिल्मों में बल्कि अपने डेली लुक में भी ट्रेंडी फैशन का परफेक्ट नजर आती हैं। उनके हर लुक में एक अलग कॉन्फिडेंस और कम्फर्ट झलकता है, जिसे देखकर फैंस उन्हें बार-बार फॉलो करना चाहते हैं।
हाल ही में दिशा पटानी को एक बार फिर कैजुअल और हॉट लुक में स्पॉट किया गया। उन्होंने रेड कलर का क्रॉप टॉप और शॉर्ट जॉगर पैंट पहन रखी थी, जिसमें वो बेहद ग्लैमरस और अट्रैक्टिव दिख रही थीं। चलिए जानते हैं उनके इस सिंपल और स्टाइलिश लुक की खास बातें।
रेड टॉप में दिखा ग्लैम लुक
दिशा पटानी ने जो रेड क्रॉप टॉप पहना था, वो उनके टोन्ड फिगर को बखूबी हाईलाइट कर रहा था। सिंपल डिजाइन होने के बावजूद टॉप का कलर और फिट इसे स्टाइलिश बना रहा था। रेड कलर दिशा पर खूब जच रहा था और उनके पूरे लुक में एनर्जी ला रहा था।
शॉर्ट जॉगर पैंट पहनी थी
दिशा ने इस रेड टॉप के साथ शॉर्ट जॉगर पैंट कैरी की थी, जो बेहद कूल और आरामदायक लग रही थी। यह आउटफिट ट्रैवलिंग या कैजुअल आउटिंग के लिए एकदम परफेक्ट चॉइस है। इस लुक में दिशा ने दिखा दिया कि कैसे कम फैशन को बोल्ड बनाया जा सकता है।
हाथ में लेपटॉप नजर आया
दिशा के हाथ में एक लेपटॉप भी नजर आया, जिससे उनका लुक और ज्यादा रिलेटेबल लग रहा था। ऐसा लग रहा था कि वह काम के सिलसिले में कहीं बाहर निकली हैं। आज की मॉडर्न वर्किंग वुमन के लिए यह लुक इंस्पिरेशन बन सकता है, प्रोफेशनल और ट्रेंडी, दोनों एक साथ देखने को मिला है।
ब्लैक सैडल पहनी थी
दिशा ने अपने लुक को ब्लैक कलर की सैडल के साथ पूरा किया था। जो उनके आउटफिट को कंप्लीट कर रही थी। ये फुटवियर लुक उन्हें कूल टच दे रही था और साथ ही आराम भी दे रहा था।
खुले बाल और आंखों पर चश्मा
बालों को खुला और आंखों पर ट्रेंडी चश्मा लगाए दिशा का ये लुक और भी ज्यादा नेचुरल और क्लासी लग रहा था। चश्मा उनके चेहरे पर खूब फब रहा था और लुक में एक स्मार्टनेस भी जोड़ रहा था।
एक्ट्रेस दिशा पटानी का ये हॉट लुक आज की यंग जनरेशन के लिए एक परफेक्ट स्टाइल इंस्पिरेशन है। कम कपड़े, कम मेकअप और कम एक्सेसरीज में भी कैसे शानदार और कॉन्फिडेंट दिखा जा सकता है। अगर आप भी कैजुअल और ट्रेंडी लुक चाहती हैं, तो दिशा का ये रेड टॉप और शॉर्ट जॉगर लुक जरूर ट्राई करें।