Farhan Akhtar: फरहान अख्तर के साथ धोखाधड़ी, फैमिली ड्राइवर ने किया 12 लाख का फ्रॉड; केस दर्ज
एक्टर फरहान अख्तर के फैमिली ड्राइवर पर 12 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।
फरहान अख्तर की मां हनी ईरानी के ड्राइवर पर 12 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप
Farhan Akhtar: अभिनेता फरहान अख्तर के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। फरहान अख्तर की मां व मशहूर फिल्म निर्माता और लेखक हनी ईरानी के ड्राइवर के खिलाफ 12 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। मुंबई पुलिस ने इस मामले में ड्राइवर नरेश सिंह के साथ एक पेट्रोल पंप कर्मचारी अरुण सिंह को भी आरोपी बनाया है।
लाखों रुपयों की हेराफेरी
इस मामले में हनी ईरानी की मैनेजर दिया भाटिया ने 1 अक्टूबर 2025 को बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के अनुसार, ड्राइवर नरेश सिंह ने बांद्रा स्थित एक पेट्रोल पंप पर फ्यूल कार्ड्स का गलत इस्तेमाल करते हुए हजारों रुपये की हेराफेरी की।
आरोप है कि ड्राइवर ने पेट्रोल पंप कर्मचारी अरुण सिंह के साथ मिलकर बार-बार फ्यूल कार्ड स्वाइप किए, लेकिन असल में गाड़ी में पेट्रोल डलवाया ही नहीं गया। इसके बजाय इन ट्रांजैक्शनों के बदले नकद पैसे लिए गए।
ऐसे पकड़ाया आरोपी
यह धोखाधड़ी तब उजागर हुई जब परिवार की एक गाड़ी के पेट्रोल खर्चे में गड़बड़ी देखी गई। जांच में पाया गया कि जिस गाड़ी की टंकी की क्षमता 35 लीटर है, उसमें 62 लीटर तक पेट्रोल डलवाने की ट्रांजैक्शन रिपोर्ट की गई थी, जो असंभव था।
पूछताछ के दौरान ड्राइवर नरेश ने कथित रूप से यह स्वीकार किया कि वह अप्रैल 2022 से सितंबर 2025 तक फ्यूल कार्ड्स का दुरुपयोग करता आ रहा था। इस पूरे फर्जीवाड़े में कुल नुकसान लगभग 12 लाख रुपये का आंका गया है।
मुंबई पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS), 2023 की धारा 3(5) (धोखाधड़ी), 316(2) (धोखाधड़ी से धन अर्जन), और 318(4) (आपराधिक विश्वासघात) के तहत केस दर्ज किया है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है।