Dino Morea: डीनो मोरिया के घर ED की छापेमारी; मिठी नदी सफाई घोटाला मामले में फंसे एक्टर
बॉलीवुड अभिनेता डीनो मोरिया का नाम मुंबई के मीठी नदी घोटाला में सामने आया है। इस मामले पर ईडी ने शुक्रवार को उनके घर छापेमारी की।
मीठी नदी स्कैम में फंसे एक्टर डीनो मोरिया
Dino Morea: बॉलीवुड अभिनेता डीनो मोरिया के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को महाराष्ट्र में उनके घर पर छापेमारी की। यह कार्रवाई मुंबई की मिठी नदी सफाई घोटाले में कथित 65 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी जांच के सिलसिले में की गई है।
छापेमारी किए गए ठिकानों में बॉलीवुड अभिनेता डीनो मोरिया का निवास, बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के असिस्टेंट इंजीनियर प्रशांत रामुगड़े और कई ठेकेदारों के कार्यालय व घर शामिल हैं। इस कार्रवाई में महाराष्ट्र और केरल के 15 विभिन्न ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई।
स्कैम में फंसे एक्टर डीनो मोरिया
इससे पहले, मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने डीनो मोरिया को मिठी नदी घोटाले में पूछताछ के लिए बुलाया था। इस मामले में 65 करोड़ रुपये के गबन और भ्रष्टाचार की जांच चल रही है। अधिकारियों का मानना है कि डिनो मोरिया का इस घोटाले में कोई न कोई संबंध हो सकता है। अब ईडी उनके और अन्य संबंधित पक्षों से जब्त किए गए दस्तावेजों और सामग्री की जांच कर रही है ताकि अवैध धन के प्रवाह का पता लगाया जा सके। बताते चलें, डीनो मोरिया, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता आदित्य ठाकरे के करीबी माने जाते हैं।
क्या है मीठी नदी घोटाला?
यह मामला मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत दर्ज किया गया है और मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा द्वारा दायर की गई शिकायत पर आधारित है। इस मामले में EOW ने पहले ही 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिनमें BMC के अधिकारी और ठेकेदार शामिल हैं। आरोप है कि 2007 से 2021 के बीच मिठी नदी की सफाई के नाम पर करोड़ों रुपये का फर्जी भुगतान किया गया, जबकि वास्तविक कार्य कभी किया ही नहीं गया।
जांचकर्ताओं का कहना है कि सफाई कार्य में उपयोग होने वाले विशेष ड्रेजिंग उपकरणों के ठेके जानबूझकर कुछ खास आपूर्तिकर्ताओं को लाभ पहुंचाने के लिए तय किए गए थे, जिससे BMC को भारी वित्तीय नुकसान उठाना पड़ा। मिठी नदी के गाद उपसा घोटाले में कुल 1,100 करोड़ रुपये के गबन की आशंका जताई जा रही है। इस मामले में कई ठेकेदारों से पूछताछ की जा चुकी है और जांच जारी है।
गौरतलब है कि मुंबई से होकर बहने वाली मिठी नदी अरब सागर में जाकर मिलती है और हर साल बरसात के मौसम में इसके जलभराव और गाद की समस्या को लेकर विवाद होता रहा है।