Do Deewane Seher Mein: सिद्धांत चतुर्वेदी और मृणाल ठाकुर लाए रोमांटिक लव स्टोरी, भंसाली की फिल्म इस दिन होगी रिलीज
सिद्धांत चतुर्वेदी और मृणाल ठाकुर पहली बार संजय लीला भंसाली की रोमांटिक फिल्म ‘दो दीवाने सहर में’ में साथ दिखेंगे। मेकर्स ने फिल्म का एक वीडियो जारी कर ऑफिशियल अनाउंसमेंट किया है साथ ही इसकी रिलीज डेट से भी पर्दा उठाया है।
फिल्म ‘दो दीवाने सहर में’ का फर्स्ट लुक जारी
Do Deewane Seher Mein: अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी और मृणाल ठाकुर पहली बार स्क्रीन पर एक साथ नज़र आने वाले हैं। फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली के बैनर तले नई फिल्म ‘दो दीवाने सहर में’ का अनाउंसमेंट किया गया है जिसमें सिद्धांत और मृणाल मुख्य भूमिका में होंगे। फिल्म की पहली झलक एक वीडियो के तौर पर दिखाई गई है जिसमें दोनों स्टार की केमेस्ट्री देखने को मिलेगी।
यह फिल्म एक मॉडर्न रोमांस है जिसमें ओल्ड स्कूल प्यार के इमोशंस का खूबसूरत मेल देखने को मिलेगा। ये फिल्म अगले साल रिलीज के लिए तैयार है, जिसकी तारीख का ऐलान भी हो गया है।
‘दो दीवाने सहर में’ की पहली झलक
शुक्रवार, 21 नवंबर को मेकर्स ने फिल्म का 1 मिनट 6 सेकंड का अनाउंसमेंट वीडियो जारी किया। इस वीडियो में सिद्धांत और मृणाल- शशांक और रोशनी के किरदारों के रूप में नज़र आते हैं। वीडियो फिल्म के टोन और उसकी दुनिया की झलक दिखाता है, जिसे एक ‘इम्परफेक्टली परफेक्ट प्रेम कहानी’ बताया गया है।
मेकर्स ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- “दो दिल, एक सहर, और एक इम्परफेक्टली परफेक्ट प्रेम कहानी! इस वैलेंटाइन्स डे, इश्क़ से इश्क़ हो जाएगा!”
फिल्म की स्टारकास्ट
सिद्धांत और मृणाल के अलावा फिल्म में इला अरुण, जॉय सेनगुप्ता, आयशा रज़ा, विराज गहलानी, संदीपा धर, दीपराज राणा, मोना अंबेगांवकर, अचिंत कौर, नवीन कौशिक और मास्टर इनैश कोटियन अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे।
फिल्म का निर्देशन रवि उदयावर कर रहे हैं, जिन्होंने श्रीदेवी की फिल्म 'मॉम' और सिद्धांत चतुर्वेदी–मलविका मोहनन स्टारर युद्धरा बनाई थी। यह सिद्धांत और रवि की साथ में दूसरी फिल्म होगी।
फिल्म का टाइटल 1977 की क्लासिक फिल्म ‘घरौंदा’ के मशहूर गीत ‘दो दीवाने शहर में’ से इंस्पायर्ड लगता है, जिसे अमोल पालेकर और ज़रीना वहाब पर फिल्माया गया था।