Disha Patani: एक्ट्रेस दिशा पटानी का मिरर वर्क गाउन, देखिए खूबसूरत फोटोज
Disha Patani: एक्ट्रेस दिशा पाटनी खूबसूरत गाउन में दिखाई दीं। जिसे देखकर फैंस उनपर से अपनी नजर नहीं हटा पा रहे हैं। आप भी इस गाउन पर एक नजर जरूर डालें।
एक्ट्रेस दिशा पटानी का खूबसूरत लुक (Image: dishapatani)
Disha Patani: फैशन की दुनिया में कभी-कभी ज्यादा चमक-दमक की जरूरत नहीं होती। कई बार सादगी ही इतनी गहरी होती है कि देखने वाला बिना कुछ कहे मंत्रमुग्ध हो जाता है। यही जादू हाल ही में एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने अपने लुक में दिखाया है। यह रूप इतना खूबसूरत और मनमोहक था कि, इसमें अलग ही जादू छिपा हुआ था।
बता दें, दिशा पाटनी ने जिस आउटफिट को पहना, वह डिजाइनर अर्पिता मेहता ने डिजाइन किया है। ये ब्राउन रंग के साथ घुले-मिले शेड्स से बनाया गया है। यह रंग किसी भी मौके के लिए खूबसूरत लगता है।
गाउन में आधुनिकताकी हल्की चमक
इस परिधान की आकृतियों ने इसे एक बेहद आधुनिक रूप दिया। यह डिजाइन दिशा के व्यक्तित्व के साथ इतना घुल-मिल गया कि परिधान अलग से दिखाई दिए बिना भी आकर्षण का केंद्र बन गया। जब दिशा रोशनी में आईं, तो कढ़ाई की हल्की चमक ड्रेस में दिखी और इसका मिलल वर्क काफी सुंदर नजर आया।
खूबसूरती जो शब्दों में बयान न हो सके
आउटफिट की बनावट एकदम फिट और स्ट्रैपलेस थी। इसलिए ये और भी ज्यादा सुंदर लग रही थी। यह पूरा रूप इतना संतुलित था कि कोई भी लड़की इसे देखकर खुद को इसी तरह संवारने का मन बना लेगी।
दिशा को देखकर फैंस हुए दीवाने
दिशा पाटनी की खासियत यही है कि वह चाहे कितना भी साधारण या आधुनिक परिधान पहनें, उनकी मौजूदगी हर जगह अलग दिखती है। इस लुक में भी उन्होंने बिना किसी आभूषण या भारी मेकअप के ही सबका ध्यान अपनी ओर कर लिया। दिशा ने इस परिधान को सिर्फ पहना नहीं, बल्कि उसे जिया है। यही वजह है कि लोग उनके इस लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे।
ड्रेस की बनावट ने खींचा ध्यान
दिशा का यह रूप उन सभी के लिए प्रेरणा है जो सोचते हैं कि आकर्षक दिखने के लिए बहुत तैयारी या चमक-दमक की जरूरत होती है। उनके इस परिधान ने बता दिया कि, सही आउटफिट काफी होता है। अगर किसी को परंपरा और आधुनिकता के बीच सही संतुलन पाना हो, तो दिशा पाटनी का यह सुनहरा लुक एक बेहतरीन उदाहरण बन सकता है।
उनका यह खूबसूरत लुक इतना मनमोहक था कि, लोग उनकी तरफ देखते ही रह गए। क्योंकि दिशा ने अपने इस अंदाज से साबित कर दिया कि वह न सिर्फ सुंदर हैं, बल्कि फैशन की दुनिया में भी एक अनोखी पहचान रखती हैं। इसलिए हर बार कुछ नया लेकर आती हैं।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।