Dining With The Kapoors trailer: डाइनिंग पर दिखी पूरे कपूर खानदान की झलक, हंसी-ठिठोली, मस्ती के साथ सुनाए परिवार के किस्से
कपूर परिवार पर आधारित स्पेशल डॉक्यूमेंट्री ‘डाइनिंग विद द कपूर्स’ का ट्रेलर जारी हो गया है। ये सीरीज दिग्गज अभिनेता राज कपूर की 100वीं जयंती के मौके पर परिवार के अनदेखे किस्सों, मस्ती और भावनाओं की एक झलक पेश करता है।
‘डाइनिंग विद द कपूर्स’ का ट्रेलर रिलीज
Dining With The Kapoors trailer: दिग्गज अभिनेता राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर कपूर परिवार ने अपनी डॉक्यूमेंट्री सीरीज की झलक दिखाई है। कपूर परिवार पर आधारित ‘डाइनिंग विद द कपूर्स’ का मच अवेटेड ट्रेलर आखिरकार रिलीज़ कर दिया गया है। सीरीज में दर्शकों से बॉलीवुड पर राज करने वाले कपूर खानदान की लेगेसी के अनदेखे किस्से, बातचीत और ढेर सारी गॉसिप्स देखने को मिलेंगी।
ट्रेलर में देखने को मिलेगा कि कैसे एक डाइनिंग पर बैठकर कपूर परिवार अपने फैमिली के साथ अनसुने किस्से और हंसी-ठिठोली के साथ फन करेगा।
ट्रेलर में क्या है खास?
वीडियो की शुरुआत रणबीर कपूर, सैफ अली खान, करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर और परिवार के अन्य सदस्यों के गर्मजोशी भरे जेस्चर से होती है। कुछ ही पलों में यह साफ हो जाता है कि दर्शकों को बिना फिल्टर का पारिवारिक मज़ाक, हल्की–फुल्की नोकझोंक और करीना कपूर की वह मशहूर आदत भी देखने को मिलेगी।
लेकिन परिवार का यह मिलन सिर्फ मस्ती तक सीमित नहीं है। करीब एक सदी से भारतीय सिनेमा पर अपनी अमिट छाप छोड़ते आ रहे कपूर परिवार ने इस विशेष अवसर के जरिए राज कपूर की 100वीं जयंती को बेहद खास अंदाज़ में मनाया है।
डॉक्यूमेंट्री में दिखेगी अनमोल झलक
‘डाइनिंग विद द कपूर्स’ को फ्लाई-ऑन-द-वाल डॉक्यूमेंट्री शैली में फिल्माया गया है, जिससे दर्शकों को ऐसा महसूस होता है मानो वे खुद मेज पर उनके साथ बैठे हों। हंसी-मज़ाक, यादें, पुरानी कहानियां और खाने की खुशबू—सब कुछ इस स्पेशल का अहम हिस्सा है।
मैक-एंड-चीज़, देसी मसालों और घी की मिठास के बीच परिवार के सदस्य न सिर्फ मस्ती करते दिखते हैं, बल्कि उन पलों को भी साझा करते हैं जिन्होंने परिवार और फिल्म इंडस्ट्री दोनों को आकार दिया।
इस खास मुलाकात में रणधीर कपूर, नीतू कपूर, रीमा जैन, रिद्धिमा कपूर साहनी, आदार जैन और कई अन्य सदस्य भी शामिल हैं। कई पीढ़ियों को एक साथ देखना अपने-आप में एक दुर्लभ अनुभव है।
“बचपन से देखा हुआ सपना…” – अरमान जैन
इस प्रोजेक्ट को अरमान जैन ने कॉन्सेप्ट और प्रोड्यूस किया है, जो उनके लिए भावनात्मक रूप से बेहद महत्वपूर्ण है।मनी कंट्रोल से बातचीत में उन्होंने कहा, “यह बचपन का सपना था—दुनिया के साथ परिवार, खाना और कहानी सुनाने का मेरा प्यार साझा करने का मौका। इसे जीवन में उतार पाने के लिए मैं बेहद आभारी हूं। हमारी असली जादूई बातें खाने की मेज पर ही होती थीं—जहां हंसी, कहानियाँ और यादें हमें पहचान देती थीं।”
कब और कहां देखें?
‘डाइनिंग विद द कपूर्स’ 21 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगा। यह स्पेशल न केवल राज कपूर को श्रद्धांजलि के लिए पेश की गई है जिसमें रणबीर कपूर, करिश्मा-करीना, नीतू-रिद्धिमा जैसे परिवार के तमाम सदस्य शामिल होंगे।