Dhurandhar Worldwide BO Day 10: 'धुरंधर' ने पार किया ₹500 करोड़ का आंकड़ा, कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ा
रणवीर सिंह की स्पाई थ्रिलर धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार परफॉर्म कर रही है। रिलीज़ के सिर्फ 10 दिनों में फिल्म ने दुनियाभर में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर कई बड़ी हिट फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।
dhurandhar box office collection
Dhurandhar Worldwide Box Office Collection Day 10: रणवीर सिंह स्टारर स्पाई थ्रिलर फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर लगातार नए रकॉर्ड बना रही है। आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने रिलीज़ के महज 10 दिनों में फिल्म ने दुनियाभर में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है और साल की सबसे बड़ी हिट बनने की ओर तेज़ी से बढ़ रही है।
दूसरे वीकेंड में रिकॉर्ड तोड़ कमाई
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म का दूसरा वीकेंड ऐतिहासिक साबित हुआ। रविवार को धुरंधर ने भारत में लगभग 59 करोड़ रुपये (नेट) की जबरदस्त कमाई की, जिससे दूसरे वीकेंड का कुल घरेलू कलेक्शन 144.50 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।
- अब तक भारत में फिल्म 351.75 करोड़ रुपये नेट और लगभग 422 करोड़ रुपये ग्रॉस कमा चुकी है।
- इसी के साथ फिल्म ने महज 10 दिनों में ही दुनियाभर में 525 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है।
कई बड़ी हिट फिल्मों को छोड़ा पीछे
500 करोड़ का आंकड़ा पार करने के साथ ही धुरंधर ने हाल की कई बड़ी फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। फिल्म की कमाई रजनीकांत की 'कुली', शाहरुख खान की 'डंकी', ऋतिक रोशन की 'वॉर' और अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा: द राइज़' से ज्यादा हो चुकी है।
फिलहाल 2025 की रिलीज़ फिल्मों में 'धुरंधर' से आगे केवल 'कांतारा: चैप्टर वन', 'छावा' और 'सैयारा' ही हैं।
फिल्म के बारे में
आदित्य धर के निर्देशन में बनी धुरंधर एक हाई-ऑक्टेन स्पाई थ्रिलर है, जिसमें रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। उनके साथ अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और आर. माधवन जैसे दमदार कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं। हालांकि फिल्म को समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिलीं, लेकिन दर्शकों का भरपूर प्यार इसे बॉक्स ऑफिस पर नई ऊंचाइयों तक ले जा रहा है।