RIP Dharmendra: धर्मेंद्र को पिता समान मानते थे शाहरुख खान, गोविंदा बोले- 'आप जैसा दूसरा कोई नहीं उस्ताद'
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के बाद फिल्म उद्योग शोक में डूब गया है। शाहरुख खान और गोविंदा ने सोशल मीडिया पर भावुक संदेश लिखकर लिजेंड्री स्टार को अंतिम विदाई दी।
शाहरुख खान और गोविंदा ने दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर भावुक पोस्ट लिखा।
RIP Dharmendra: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन ने पूरे फिल्म इंडस्ट्री और देशभर के फैंस को शोक में डाल दिया है। बॉलीवुड के तमाम सितारे इस वक्त गमगीन हैं और लिजेंड्री एक्टर को अपनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं। शाहरुख खान ने धर्मेंद्र की याद में भावुक होकर इंस्टाग्राम पर एक खास नोट लिखा। गोविंदा ने भी अपने पसंदीदा कलाकार को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
शाहरुख खान ने सोमवार को एक खास तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की जिसमें धर्मेंद्र उन्हें प्यार से गाल पर हाथ फेरते दिख रहे हैं। इस तस्वीर के साथ शाहरुख ने लिखा, “रेस्ट इन पीस धरम जी… मेरे लिए आप पिता समान थे। जिस तरह आपने मुझे आशीर्वाद दिया और प्यार बरसाया, उसके लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगा।"
शाहरुख ने आगे लिखा- "यह सिर्फ उनके परिवार का ही नहीं बल्कि दुनिया भर के फिल्म प्रेमियों का भी अपूरणीय नुकसान है। आप अमर हैं, आपकी आत्मा आपकी फिल्मों और आपके खूबसूरत परिवार के माध्यम से हमेशा जीवित रहेगी।”
गोविंदा ने कहा- ‘आप जैसा कोई नहीं’
धर्मेंद्र के निधन से अभिनेता गोविंदा को भी गहरा सदमा लगा। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पुराने दिनों की एक तस्वीर साझा की, जिसमें यंग गोविंदा को गले लगाते हुए धर्मेंद्र मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। तस्वीर के साथ गोविंदा ने लिखा, “आपकी तरह दूसरा कोई नहीं हो सकता। लव यू मेरे उस्ताद… हमेशा।”
89 की उम्र में धर्मेंद्र का निधन, सितारों ने दी अंतिम विदाई
दिग्गज स्टार धर्मेंद्र का 89 की उम्र में जुहू स्थित उनके आवास पर निधन हुआ। अंतिम समय में वह स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। 24 नवंबर को उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार मुंबई में हुआ, जहां अमिताभ बच्चन, सलमान खान, आमिर खान, गोविंदा, अक्षय कुमार, शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह समेत कई सितारे उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे।
धर्मेंद्र के साथ गोविंदा और शाहरुख खान ने किया काम
बताते चलें, गोविंदा और धर्मेंद्र 'कौन करे कुर्बानी', 'दादागिरी' और 'पाप को जला कर राख कर दूंगा' जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके थे। वहीं शाहरुख खान ने धर्मेंद्र के साथ अपनी हिट फिल्म 'ओम शांति ओम' के गाने 'दीवानगी-दीवानगी' में स्क्रीन स्पेस शेयर किया था।
धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म
धर्मेंद्र इस साल रिलीज होने जा रही फिल्म इक्कीस में आखिरी बार नजर आएंगे। ये फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही है, जिसमें उन्होंने अगस्त्य नंदा के पिता का किरदार निभाया है। श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में जावेद आहलावत भी अहम भूमिका में हैं।