Kuberaa Trailer: धनुष, रश्मिका मंदाना और नागार्जुन की ‘कुबेर’ का ट्रेलर रिलीज़, देखें पावर और सत्ता के खेल की दिलचस्प झलक

धनुष, रश्मिका मंदाना और नागार्जुन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कुबेर’ का ट्रेलर रविवार, 15 जून को लॉन्च कर दिया गया है। ट्रेलर को एक साथ हिंदी, तमिल और तेलुगु तीनों भाषाओं में रिलीज किया गया है। आइए जानते हैं फिल्म किस दिन रिलीज होगी।

Updated On 2025-06-16 11:07:00 IST

Kuberaa Trailer: धनुष, नागार्जुन और रश्मिका मंदाना जैसे सितारों से सजी शेखर कम्मुला की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कुबेर’ का ट्रेलर रविवार 15 जून को रिलीज हो चुका है। ट्रेलर हिंदी, तमिल और तेलुगु तीनों भाषाओं में रिलीज़ किया गया है। फिल्म के ट्रेलर को हैदराबाद में एक भव्य प्री-रिलीज़ इवेंट में लॉन्च किया गया। इस कार्यक्रम में एस.एस. राजामौली भी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे, जिसने ट्रेलर लॉन्च को और भी खास बना दिया।

फिल्म ‘कुबेर’ के ट्रेलर की शुरुआत एक दमदार डायलॉग से होती है, जिसमें आवाज आती है – "करोड़ों, करोड़ों, करोड़ों… कितना होता है सर?" इसी संवाद के साथ धनुष की पहली झलक दिखाई देती है, जो एक आम भिखारी के रूप में नजर आते हैं, लेकिन उनकी आंखों में बड़े सपने और बगावत की चिंगारी है। वह ‘करोड़ों की कीमत’ के बारे में सोचते हैं, और धीरे-धीरे कहानी सामने लाती है कि कैसे वह एक आम आदमी होकर भी पूरे सिस्टम की नींव हिला देता है।

Full View

धनुष का यह किरदार केवल दया का पात्र नहीं है, बल्कि एक ऐसा आइना है जो समाज की आर्थिक और राजनीतिक सच्चाइयों को सामने लाता है। इसके बाद एंट्री होती है नागार्जुन की, जो एक रईस और ताकतवर इंसान के किरदार में नजर आते हैं। 

रश्मिका और धनुष की केमिस्ट्री
ट्रेलर में धनुष और रश्मिका मंदाना की केमिस्ट्री काफी प्रभावशाली दिखाई गई है, जो दर्शकों को बांधने में सक्षम है। धनुष एक भिखारी की भूमिका निभा रहे हैं, लेकिन उनका किरदार रहस्यमय और गहराई से भरा हुआ प्रतीत होता है।

ट्रेलर में जहां एक ओर इमोशंस की गहराई है, वहीं दूसरी ओर थ्रिल और एक्शन का भी भरपूर तड़का लगाया गया है। पूरे ट्रेलर में सस्पेंस बना रहता है, जो दर्शकों की उत्सुकता को बढ़ा देता है। ट्रेलर को सोशल मीडिया और यूट्यूब पर दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं, जिससे उम्मीद की जा रही है कि फिल्म भी सिनेमाघरों में वैसा ही जादू चलाएगी।

फिल्म के बारे में
यह एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है जिसकी कहानी ‘धन के देवता’ की तरह पैसे और सत्ता के इर्द-गिर्द घूमती है। ट्रेलर में यह भी दिखाया गया है कि एक आम भिखारी कैसे सरकार तक को खतरे में डाल देता है। बता दें कि फिल्म का प्री-रिलीज़ कार्यक्रम पहले 13 जून को होना था लेकिन अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे के चलते स्थगित कर दिया गया था। टीम ने इस दुर्घटना पर दुख जताते हुए संवेदना भी व्यक्त की।

शेखर कम्मुला के निर्देशन में बनी यह फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में धनुष, नागार्जुन, रश्मिका मंदाना और जिम सर्भ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म का निर्माण सुनील नारंग और पुष्कर राममोहन राव ने किया है। बता दें कि फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज किया जाएगा।


काजल सोम

Similar News