Devara 2 Announced: जूनियर एनटीआर के फैंस के लिए खुशखबरी, मेकर्स ने किया 'देवरा' के सीक्वल का ऐलान

जूनियर एनटीआर की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘देवरा’ के एक साल पूरे होने पर मेकर्स ने सीक्वल ‘देवरा 2’ की घोषणा की। जानें पूरी डिटेल।

By :  Desk
Updated On 2025-09-27 19:22:00 IST

जूनियर एनटीआर के फैंस के लिए बड़ी खबर, मेकर्स ने की 'देवरा 2' की घोषणा।

Devara 2 Announced: तेलुगु सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘देवरा’ के एक साल पूरे होने पर मेकर्स ने फिल्म के सीक्वल ‘देवरा 2’ की आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है। मेकर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्टर साझा कर इसकी जानकारी दी है। फिल्म की घोषणा होते ही सोशल मीडिया पर अभिनेता के फैंस खुशी से झूम उठे।

मेकर्स ने एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्टर साझा करते हुए लिखा, "एक साल पहले तूफान आया था, अब उसकी अगली लहर के लिए तैयार हो जाइए।" यह पोस्टर दर्शाता है कि आगामी फिल्म डबल एक्शन और रोमांस से भरपूर होगी और फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज है।

'देवरा' के बारे में

पिछले साल 27 सितंबर को रिलीज़ हुई ‘देवरा’ में जूनियर एनटीआर ने पिता और बेटे का डबल रोल निभाया था, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। कोराटाला शिवा के निर्देशन और कहानी ने फिल्म को तेलुगु सिनेमा में यादगार बना दिया। फिल्म ने दुनियाभर में 428 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसमें भारत में 292.47 करोड़ और ओवरसीज़ में 77 करोड़ शामिल हैं।

स्टारकास्ट और उम्मीदें

पहले पार्ट की बात करें तो उसमें जान्हवी कपूर और सैफ अली खान ने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया। इसके अलावा फिल्म में प्रकाश राज, श्रीकांत, शाइन टॉम चाको, नारायण और मुरली शर्मा ने भी अहम रोल निभाया। 'देवरा 2' में भी इसी कास्ट के साथ एक्शन और इमोशनल ड्रामा देखने को मिलेगा, हालांकि मेकर्स ने अभी फाइनल कास्टिंग की घोषणा नहीं की है।

जूनियर एनटीआर का वर्कफ्रंट

बता दें कि हाल ही में जूनियर एनटीआर ने बॉलीवुड फिल्म ‘वॉर 2’ में शानदार प्रदर्शन किया। अब वह 'देवरा 2' में दोहरे रोल में वापसी करेंगे। फिल्म में डबल एक्शन, रोमांस और हाई-स्टेक ड्रामा का भरपूर मज़ा होगा।

– काजल सोम 

Tags:    

Similar News