Coolie OTT release: महीने भर में ही ओटीटी पर आ गई राजनीकांत की 'कुली', कब और कहां देखें? जानें
सुपरस्टार राजनीकांत की एक्शन ड्रामा फिल्म कुली अब जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने जा रही है। इसे आप कब और कहां देख सकेंगे, यहां जानिए डीटेल्स।
'कुली' ओटीटी रिलीज
Coolie OTT release: थलाइवा रजनीकांत की हालिया रिलीज फिल्म कुली 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिला है। हालांकि फिल्म को रिलीज हुए एक महीना भी पूरा नहीं हुआ और ये ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने की तैयार में है। जी हां, अगर आप कुली थिएटर में नहीं देख पाए हैं तो अब घर बैठे इस फिल्म का मजा ले सकते हैं।
कब और कहां देख सकते हैं कुली?
राजनीकांत स्टारर इस फिल्म में नागार्जुन, आमिर खान जैसे स्टार्स नजर आए हैं। अब ये फिल्म अमेजन प्राइन वीडियो पर 11 सितंबर को स्ट्रीम होने जा रही है। ये फिल्म प्राइम वीडियो पर तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में उपलब्ध होगी। यानी ये फिल्म फिलहाल हिंदी भाषा में ओटीटी पर नहीं आई है। इसपर जल्द ही जानकारी सामने आएगी।
प्लेटफॉर्म ने अपने सोशल मीडिया पेज पर इसकी आधिकारिक घोषणा की है।
कुली की कहानी
कुली एक एक्शन-ड्रामा फिल्म है। कहानी देवा (राजनीकांत) नाम के एक पूर्व कुली यूनियन लीडर पर है, जो अपने करीबी दोस्त राजशेखर (सत्यराज) की अचानक मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए जांच करता है। इस दौरान उसका सामना होता है खतरनाक कार्टेल लॉर्ड साइमन (नागार्जुन) और दायल (सौबिन शाहिर) से।
फिल्म में श्रुति हासन, रचिता राम, उपेंद्र और आमिर खान भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म को सन पिकचर्स ने प्रोड्यूस किया है। इसका डायरेक्शन लोकेश कनगराज ने किया है।
कुली की बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन
रिपोर्ट्स के अनुसार, कुली ने सिर्फ 20 दिनों में दुनियाभर में 510 करोड़ रुपए की कमाई की। फिल्म का क्लैश वॉर 2 से हुआ था जिसने इस फिल्म से बेहतरन प्रदर्शन किया है।