Coolie BO Worldwide: 'कुली' बनी रजनीकांत के करियर की तीसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म, जानें कलेक्शन

सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'कुली' ने बॉक्स ऑफिस पर भौकाल जमा दिया है। फिल्म ने रिलीज के पांचवें दिन शानदार कमाई की है। जानिए अब तक का वर्ल्डवाइड कलेक्शन।

Updated On 2025-08-19 18:37:00 IST

‘कुली’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Coolie worldwide box office collection day 5: सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म कुली सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। 14 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भौकाल जमा लिया है और पांचवे दिन फिल्म ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। इस फिल्म ने शुरुआती पांच दिनों में ही दुनियाभर में 400 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है जिसके साथ ही ये फिल्म रजनीकांत के करियर की तीसरी सबसे बड़ी हिट बन चुकी है।

'कुली' का कलेक्शन

फिल्म के प्रोडक्शन हाउस सन पिक्चर्स ने दावा किया है कि शुरुआती चार दिनों में ही फिल्म ने दुनियाभर में ₹404 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया है।

  • वहीं, ट्रेड ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने पांच दिनों में भारत में ₹206.50 करोड़ नेट और ₹244.55 करोड़ ग्रॉस की कमाई की है।
  • इसके अलावा ओवरसीज मार्केट से ₹157.45 करोड़ की कमाई हुई। इस तरह कुल मिलाकर फिल्म का पांच दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन ₹403 करोड़ रहा।

रजनीकांत की सबसे बड़ी हिट्स

'कुली' ने अब तक रजनीकांत की कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया है। इनमें एंथिरन (₹291 करोड़), 'दरबार' (₹247.80 करोड़) और पेट्टा (₹232.92 करोड़) शामिल हैं।

उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्में 2.0 (₹691 करोड़) और जेलर (₹604.5 करोड़) के आंकड़ों से पीछे है। साथ ही, लोकेश कनगराज की ही फिल्में 'लियो' (₹605.9 करोड़) और 'विक्रम' (₹414.43 करोड़) को पछाड़ना बाकी है।

कुली की  फिल्म की कहानी
‘कुली’ की कहानी देवा (रजनीकांत) नाम के एक पूर्व यूनियन लीडर पर आधारित है, जो अपने करीबी दोस्त राजशेखर (सत्यराज) की अचानक मौत की गुत्थी सुलझाने निकलता है। इस दौरान उसकी टक्कर एक गैंगस्टर साइमन (नागर्जुन) और उसके साथी दयाल (सौबिन शाहिर) से होती है। फिल्म में श्रुति हासन, रचिता राम, उपेंद्र और आमिर खान भी अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं।

Tags:    

Similar News