सेलिना जेटली ने पति पर किया घरेलू हिंसा का केस: मांगा ₹50 करोड़ का मुआवजा और बच्चों की कस्टडी
बॉलीवुड अभिनेत्री सेलिना जेटली ने अपने पति पीटर हॉग के खिलाफ घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है। एक्ट्रेस ने मुंबई कोर्ट में याचिका दायर की है और पति से 50 करोड़ रुपये का मुआवजा और बच्चों की कस्टडी की भी मांग की है। जानिए पूरी खबर...
अभिनेत्री सेलिना जेटली ने अपने पति पीटर हॉग के खिलाफ घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए मुंबई की अदालत में याचिका दायर की है। (Photo- Instagram)
Celina Jaitly husband: बॉलीवुड की पूर्व अभिनेत्री और पूर्व मिस इंडिया सेलिना जेटली ने अपने ऑस्ट्रियन पति पीटर हॉग के खिलाफ घरेलू हिंसा के गंभीर आरोप लगाए हैं। सेलिना ने अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा अधिनियम के तहत- घरेलू हिंसा, क्रूरता और शोषण के संबंध में मुंबई की फर्स्ट क्लास मजिस्ट्रेट कोर्ट में याचिका दायर की है।
एक्ट्रेस का आरोप है कि उनके पति के व्यवहार और प्रतिबंधों के कारण उन्हें कई सालों तक काम नहीं मिला, जिससे उनकी आय को भारी नुकसान हुआ। इसी के चलते उन्होंने अदालत से 50 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की है।
सेलिना ने मांगी बच्चों की कस्टडी
याचिका 21 नवंबर को दायर की गई, जिसके बाद अदालत ने सेलिना के पति पीटर हॉग को नोटिस भेजा है। पीटर ऑस्ट्रिया के उद्यमी और होटलियर हैं।
47 साल की सेलिना ने अपनी याचिका में आरोप लगाया कि उनके हसबैंड पीटर हॉग “नार्सिसिस्ट” हैं और वह उनको और बच्चों को लेकर कोई सहानुभूति नहीं रखते। एक्ट्रेस का आरोप है कि वह लंबे समय से भावनात्मक, शारीरिक, यौन और मौखिक हिंसा का शिकार होती रहीं, जिसके चलते उन्हें ऑस्ट्रिया से भागकर भारत लौटना पड़ा।
सेलिना ने अदालत से 10 लाख रुपये मासिक भरण-पोषण, मुंबई स्थित उनके घर में हॉग के प्रवेश पर रोक, और तीनों बच्चों की कस्टडी की मांग की है। फिलहाल बच्चे ऑस्ट्रिया में पिता के साथ रह रहे हैं।
सेलिना का आरोप- काम करने से रोका, आर्थिक आज़ादी छीनी
अभिनेत्री ने दावा किया है कि बच्चों के जन्म के बाद हॉग ने उन्हें काम करने से रोक दिया और उनके करियर को “जानबूझकर खत्म” किया। उन्होंने कहा कि वे केवल उन्हीं प्रोजेक्ट्स पर काम कर पाती थीं, जिनकी अनुमति हॉग देते थे- इससे उनकी आर्थिक स्वतंत्रता और गरिमा दोनों प्रभावित हुईं।
हॉग ने इसी साल अगस्त में ऑस्ट्रिया की अदालत में तलाक का मामला दाखिल किया था।
सेलिना की शादी
सेलिना और पीटर 2010 में शादी के बंधन में बंधे थे। 2012 में उनके जुड़वां बेटे विंस्टन और विराज का जन्म हुआ। 2017 में वह फिर से जुड़वां बच्चों की मां बनीं, लेकिन उनमें से एक बच्चे का जन्म के तुरंत बाद निधन हो गया।
पिछले साल सेलिना ने अपनी शादी की सालगिरह पर सोशल मीडिया पर अपने पति के लिए एक भावुक और रोमांटिक पोस्ट भी लिखी थी, जिसमें उन्होंने उनकी रिश्ते की यात्रा और उतार–चढ़ाव का ज़िक्र किया था।
सेलिना के भाई की UAE में गिरफ्तारी
हाल ही में सेलिना ने दिल्ली की एक अदालत में अपने भाई, रिटायर्ड मेजर विक्रांत जेटली के कथित तौर पर UAE में अपहरण और अवैध हिरासत का मामला उठाया था। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय उनके भाई की स्थिति, स्वास्थ्य और कानूनी प्रक्रिया की जानकारी जुटाने में नाकाम रहा है, जबकि वह सितंबर 2024 से वहां हिरासत में हैं। इस मामले में सेलिना कानूनी लड़ाई लड़ रही हैं।