Border 2: जांबाज़ फौजी बने वरुण धवन, 'बॉर्डर 2' से सामने आया दमदार लुक; इस दिन होगी रिलीज

मच अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 की स्टार कास्ट रिवील के बाद फिल्म से वरुण धवन का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। हाथों में बंदूक पकड़े, चेहरे पर जज्बा और जोश देख वरुण के लुक से साबित हो रहा है कि बॉर्डर 2 में देशभक्ति का जोश फिर देखने को मिलेगा।

Updated On 2025-11-05 12:23:00 IST

'बॉर्डर 2' से वरुण धवन का लुक रिवील

Border 2 Varun Dhawan: सनी देओल की अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 की अनाउंसमेंट जब से हुई है, तब से ही फैंस इसके इंतजार में हैं। फिल्म में सनी के साथ दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। इसी बीच ‘बॉर्डर 2’ से अभिनेता वरुण धवन का पहला लुक सामने आ गया है जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।

युद्धभूमि में नजर आए वरुण धवन

टी-सीरीज़ फिल्म्स ने बुधवार को बॉर्डर 2 से नया पोस्टर जारी किया जिसमें वरुण धवन का लुक रिवील किया गया। वरुण पोस्टर में एक जांबाज फौजी के रूप में दिखाई दे रहे हैं। हाथ में बंदूक लिए, युद्ध के मैदान की ओर बढ़ते वरुण के चेहरे पर गुस्सा, जोश और जज्बा दिखता है। पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा गया है- “बॉर्डर उसका फर्ज़ है और भारत उसका प्यार!

फैंस ने की तारीफ

पोस्टर सामने आते ही फैंस ने वरुण की तारीफों के पुल बांध दिए। किसी ने लिखा, “₹1000 करोड़ लोडिंग… सुपर ब्लॉकबस्टर आने वाली है,” तो किसी ने कहा, “क्या पोस्टर है! क्या इंट्रोडक्शन!” एक यूज़र ने कमेंट किया, “वरुण का एक्सप्रेशन बेहद जबरदस्त है, वे इस किरदार में शानदार लग रहे हैं।”


फिल्म की स्टारकास्ट और रिलीज डेट

‘बॉर्डर 2’ का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं। फिल्म में वरुण धवन के साथ सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मेधा राणा, मोना सिंह और सोनम बाजवा अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता मिलकर कर रहे हैं।

यह फिल्म साल 1997 की क्लासिक ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है, जिसे जे.पी. दत्ता ने निर्देशित किया था। उस समय फिल्म ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था बल्कि दर्शकों के दिलों में देशभक्ति की भावना भी जगाई थी। अब ‘बॉर्डर 2’ के जरिए इस विरासत को नई पीढ़ी तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।

‘बॉर्डर 2’ अगले साल 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।


Tags:    

Similar News