Dharmendra Family: 2 पत्नियां, 6 बच्चे, 13 नाती-पोते... धर्मेंद्र अपने पीछे छोड़ गए इतना बड़ा परिवार

बॉलीवुड के सीनियर अभिनेता धर्मेंद्र ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। 89 साल के अभिनेता अपने पीछे 22 सदस्यों का भरा-पुरा परिवार छोड़कर गए हैं। उनकी दो शादियों से 6 बच्चे हैं। जानिए ही-मैन के परिवार की जिंदगी के बारे में सबकुछ।

Updated On 2025-11-24 16:48:00 IST

Dharmendra Family Tree

Dharmendra Family Tree: बॉलिवुड के सीनियर अभिनेता धर्मेंद ने 89 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। 5 दशकों के लंबे करियर में धर्मेंद ने बड़ी सफलता हासिल की है। उन्होंने 300 से ज्यादा फिल्में की अमूल्य धरोहर भारतीय सिनेमा को दी है। और सबसे खूबसूरत अभिनेता, पद्म भूषण समेत कई अचीवमेंट्स अपने नाम किए। न केवल धर्मेंद की प्रोफेशनल लाइफ, बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ भी हमेशा काफी दिलचस्प है, जो हमेशा चर्चा का विषय रही है।

22 सदस्यों के मुखिया धर्मेंद का एक बड़ा कुनबा है, जिसमें 2 पत्नियां, 6 बच्चे और 13 नाती पोते शामिल हैं। जिनकी जिंदगी भारत से अमेरिका तक फैली हुई है और हर सदस्य अपने अंदाज में अपनी पहचान बना रहा है। आइए जानते हैं धर्मेंद सिंह देओल के बड़े और रंगनी परिवार के सभी सदस्य के बारे में और कि आज वे क्या-क्या करते हैं?


ही-मैन ने रचाई थी दो शादियां

बॉलीवुड के सीनियर अभिनेता धर्मेंद्र ने 1960 में अर्जुन हिंगोरानी की फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने सैकड़ों फिल्मों में अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता। 19 साल की उम्र में 1954 में प्रकाश कौर से शादी करने वाले धर्मेंद्र के चार बच्चे हुए—सनी देओल (1957), विजेता देओल (1962), अजीता देओल (1966) और बॉबी देओल (1969)।

इंडस्ट्री में अपने सफल करियर के दौरान धर्मेंद्र और हेमा मालिनी कई फिल्मों में साथ नजर आए, जिनमें सीता और गीता, तुम हसीन मैं जवान, शोले और ड्रीमगर्ल शामिल हैं। दोनों की केमिस्ट्री ने उन्हें जीवनसाथी भी बना दिया, और 1980 में उन्होंने शादी की। इस जोड़े की दो बेटियां हुई- ईशा देओल और अहाना देओल।


Dharmendra Family Tree: धर्मेंद्र के बच्चे और उनकी दुनिया 

धर्मेंद्र के छह बच्चों में से तीन- सनी देओल, बॉबी देओल और ईशा देओल ने फिल्मों में कदम रखा, जबकि विजेता, अजीता और अहाना लाइमलाइट से दूर रही।


सनी देओल

घायल, गदर, और बॉर्डर जैसी फिल्मों के लिए मशहूर सनी देओल की शादी लिंडा देओल से हुई, जिनके दो बेटे हैं- करण और राजवीर। पूजा लंबे समय तक लाइमलाइट से दूर रहीं और 2023 में अपने बड़े बेटे करण की शादी में ही नजर आईं।




विजेता देओल

धर्मेंद्र और प्रकाश कौर की बेटी विजेता देओल नई दिल्ली में रहती हैं। वह बिजनेस वुमन हैं और राजकमल होल्डिंग्स एंड ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक हैं। उनकी शादी बिजनेसमैन विवेक गिल से हुई और उनके दो बच्चे हैं- बेटी प्रेरणा और बेटा साहिल।


अजीता देओल

अजीता अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहती हैं। वह मनोवैज्ञानिक, डेंटिस्ट और टीचर हैं और उनकी दो बेटियां हैं- निकिता और प्रियंका।


बॉबी देओल

सोल्जर, हमराज और एनिमल जैसी फिल्मों से पहचान बनाने वाले बॉबी देओल ने 1996 में स्टाइलिस्ट तान्या आहूजा से शादी की। उनके दो बेटे हैं- आर्यमान और धरम।




ईशा देओल

धूम और डार्लिंग जैसी फिल्मों के लिए जानी जाने वाली ईशा देओल ने व्यवसायी भरत तख्तानी से शादी की थी और उनकी दो बेटियां हैं—राध्या और मिराया। 6 फरवरी, 2024 को उन्होंने तलाक की घोषणा की।


अहाना देओल

अहाना देओल के पति वैभव वोहरा भी बिजनेसमैन हैं। उनके तीन बच्चे हैं- जुड़वां बेटियां और एक बेटा। अहाना प्रोफेशनल डांसर हैं, बिलकुल अपनी मां हेमा मालिनी की तरह।



 

Tags:    

Similar News