Bipasha: 'मर्दाना' कहने पर बिपाशा बसु ने मृणाल ठाकुर को दिया जवाब, कहा 'मजबूत महिलाएं...'

बिपाशा बसु ने मृणाल ठाकुर के एक पुराने वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें मृणाल ने उन्हें 'मर्दाना और मसल्स वाली' कहकर खुद को बेहतर बताया था।

Updated On 2025-08-13 19:20:00 IST

बिपाशा बसु ने मृणाल ठाकुर के एक पुराने वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया दी

Bipasha Basu: एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर अपने पुराने वीडियो के चलते ट्रोलिंग का शिकार हो गई हैं। एक पुराने वीडियो में मृणाल ने बिपाशा बसु 'मर्दाना और मसल्स वाली' कहा था। अब बिपाशा ने इस वीडियो के सामने आने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने पक्ष में बात रखी। वहीं वीडियो की वजह से मृणाल को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

बिपाशा ने दिया जवाब

बिपाशा बसु ने बुधवार को इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक कोट शेयर किया- "मजबूत महिलाएं एक-दूसरे को आगे बढ़ाती हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, “अपनी मसल्स बनाइए, खूबसूरत महिलाओं… हमें मजबूत होना चाहिए। मसल्स न सिर्फ शारीरिक, बल्कि मानसिक सेहत के लिए भी जरूरी हैं। इस पुराने सोच को तोड़िए कि महिलाएं मजबूत या फिट नहीं दिखनी चाहिए।”


क्या कहा था मृणाल ठाकुर ने?
वायरल हो रहे इस पुराने वीडियो में मृणाल, अपने को-स्टार अर्जित से फिटनेस पर बातें कर रही हैं। मजाक-मजाक में अर्जित उन्हें हेडस्टैंड करने की चुनौती देते हैं, जिस पर मृणाल हंसते हुए कहती हैं कि वह बैलेंस बना लेंगी और वह बैठकर देख सकते हैं।

इसके बाद जब अर्जित पुश-अप्स की चुनौती देते हैं, तो मृणाल कहती हैं— “क्या आपको ऐसी मसल्स वाली मर्दाना लड़की से शादी करनी है? तो जाइए बिपाशा से शादी कर लीजिए।” इसके बाद वह कहती हैं, “सुनो, मैं बिपाशा से कहीं बेहतर हूं।”

रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में मृणाल
हाल ही में मृणाल ठाकुर, तमिल स्टार धनुष के साथ अपनी नज़दीकियों को लेकर भी चर्चा में थीं। हालांकि, एक इंटरव्यू में उन्होंने साफ किया कि धनुष सिर्फ उनके अच्छे दोस्त हैं और इस तरह की अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है।

Tags:    

Similar News