Bigg Boss 19 में मृदुल और अशनूर का खुलासा: 'सैयारा' हिट कराने के लिए हुआ PR स्टंट! बोले- 'थिएटर में लोगों से रोने को कहा गया'
बिग बॉस 19 के हालिया एपिसोड में मृदुल तिवारी और अशनूर कौर ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि फिल्म ‘सैयारा’ के वायरल रोने वाले वीडियो एक 'फेक PR स्टं' थे। इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर बहस और मीम्स की बाढ़ आ गई है।
मृदुल तिवारी और अशनूर कौर ने बिग बॉस 19 हाउस में किया ‘सैयारा’ का फेक पीआर का खुलासा
Bigg Boss 19 Saiyaara expose: रियलिटी शो बिग बॉस 19 हर दिन नए विवादों और खुलासों की वजह से सुर्खियों में है। शो के हालिया एपिसोड में एक ऐसा खुलासा हुआ जिसने सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया। कंटेस्टेंट मृदुल तिवारी और अशनूर कौर ने बताया कि फिल्म 'सैयारा' को लेकर थिएटर्स में जो रोने वाली वीडियो क्लिप्स वायरल हुई थीं वो एक फेक पीआर स्टंट था। सैयारा का पर्दाफाश करने के बाद सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर बवाल मच गया।
मृदुल-अशनूर का खुलासा: फेक पीआर थी 'सैयारा'
एपिसोड में मृदुल, अशनूर और गौरव खन्ना फिल्म ‘सैयारा’ पर चर्चा कर रहे थे। गौरव ने कहा, “मैंने ये फिल्म नहीं देखी, कैसी है?” जिस पर मृदुल ने जवाब दिया, “अच्छी बात है।” इसके बाद गौरव ने उस वायरल वीडियो का जिक्र किया, जिसमें दर्शक फिल्म देखते हुए सिनेमा हॉल में रोते नजर आ रहे थे।
गौरव ने पूछा, “क्या वो वीडियो असली था?” इस पर मृदुल ने कहा, “सच बताऊं तो लोगों को जाकर ये सब करने के लिए कहा गया था।” गौरव यह सुनकर हैरान रह गए और बोले, “क्या बात कर रहा है?” अशनूर कौर ने भी मृदुल की बात पर सहमति जताते हुए कहा कि “वो पूरा वायरल वीडियो पीआर स्टंट था।” उन्होंने आगे कहा कि ‘सैयारा’ एक बार देखने लायक फिल्म है, लेकिन उसमें ऐसा कुछ नहीं था जो ऑडियंस को रुला दे। उनका इशारा इस बात पर था कि फिल्म को हिट कराने के लिए इन्फ्लूएंसर्स को पैसे दिए गए थे।
सोशल मीडिया पर हलचल
इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर दर्शकों की प्रतिक्रियाएं बाढ़ की तरह उमड़ पड़ीं। एक यूजर ने लिखा, “तो लोगों को सच में फिल्म देखने और रोने के पैसे दिए गए थे? अच्छा हुआ मैंने टिकट बुक नहीं की।”
दूसरे यूजर ने सवाल उठाया, “फिल्म के मेकर्स ने ऐसा क्यों किया? ‘सैयारा’ को खुद ही बदनाम कर दिया।”
वहीं कुछ यूजर्स ने यह भी कहा कि बिना सबूत किसी फिल्म पर इस तरह का आरोप लगाना कानूनी मुसीबत खड़ी कर सकता है।
ट्रेंड में आया #FakePR
एपिसोड के बाद #FakePR और #Saiyaara अब X प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रहे हैं। कई लोगों ने बॉलीवुड की “पेड इमोशन” कल्चर पर सवाल उठाए, तो कुछ ने कलर्स टीवी की तारीफ की कि उन्होंने यह क्लिप सेंसर नहीं की और दर्शकों को पूरा सच दिखाया।