Bigg Boss 19: फरहाना को 'आतंकवादी' कहने पर अमाल मलिक की आंटी पर मानहानि का केस, एक्ट्रेस की फैमिली ने मांगा 1 करोड़ का हर्जाना

बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट फरहाना भट्ट के परिवार ने म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक की करीबी रिश्तेदार पर मानहानि का मुकदमा किया है। अमाल की आंटी ने फरहाना को 'आतंकवादी' कहा था, जिसके बाद एक्ट्रेस के परिवार ने उन्हें कानूनी नोटिस जारी कर ₹1 करोड़ के मुआवज़े की मांग की है।

Updated On 2025-11-05 18:35:00 IST

फरहाना भट्ट के परिवार ने अमाल मलिक की आंटी पर किया 1 करोड़ का मानहानि केस

Bigg Boss 19: टीवी का कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 19 किसी ना किसी वजह से विवादों में घिरा हुआ है। हाल ही में कंटेस्टेंट फरहाना भट्ट और अमाल मलिक के बीच हुई नोक-झोंक इतनी बढ़ गई की बाहरी दुनिया में उनके परिवार तक आग फैल गई। फरहाना के परिवार ने म्यूज़िक कंपोज़र अमाल मलिक की आंटी रोशन गैरी भिंदर के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया है। उनका आरोप है कि अमाल की आंटी ने एक यूट्यूब इंटरव्यू में फरहाना को 'आतंकवादी' कहकर संबोधित किया था, जिससे उनकी प्रतिष्ठा को गंभीर नुकसान पहुंचा है।

फरहाना के परिवार ने भेजा लीगल नोटिस

फरहाना भट्ट के परिवार ने अपना आधिकारिक बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा कि टिप्पणी न केवल झूठी और अपमानजनक है, बल्कि सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने वाली भी है। परिवार ने रोशन गैरी भिंदर, Fifafooz यूट्यूब चैनल और यूट्यूब इंडिया को कानूनी नोटिस भेजा है। फरहाना है परिवार ने अमाल की आंटी पर मानहानि का केस करते हुए 1 करोड़ रुपए बतौर हर्जाना मांगा है। 

इसके अलावा उन्होंने यूट्यूब से इस विवादित वीडियो को तुरंत हटाए जाने और अमाल की आंटी से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगें जाने की मांग की है। परिवार ने इस मामले की कॉपी राष्ट्रीय महिला आयोग और महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग को भी भेजी है ताकि उचित कार्रवाई हो सके।

परिवार का बयान

फरहाना के परिवार ने कहा, “हमने इस मामले में गरिमा बनाए रखते हुए कानूनी रास्ता चुना है। हम किसी भी तरह की कीचड़ उछालने या ऑनलाइन बहस में शामिल नहीं होना चाहते। हमारा उद्देश्य सिर्फ सच्चाई और न्याय की मांग करना है।”

उन्होंने मीडिया और आम जनता से अपील की है कि वे बिना पुष्टि किए किसी भी नफरत फैलाने वाले बयान या वीडियो को साझा न करें और कानूनी प्रक्रिया का सम्मान करें।

बताते चलें, हाल ही में Fifafooz नामक यूट्यूब चैनल पर दिए एक इंटरव्यू में रोशन गैरी भिंदर ने फरहाना भट्ट को “आतंकवादी” और “नफरत फैलाने वाली” कहा था। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने इस टिप्पणी की कड़ी निंदा की और इसे सांप्रदायिक रंग देने का आरोप लगाया।

Tags:    

Similar News