तान्या मित्तल की सीरियल की दुनिया में एंट्री: बिग बॉस 19 के बाद एकता कपूर के शो आएंगी नजर, किसके साथ बनेगी जोड़ी?
बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट Tanya Mittal अपनी रईसी के किस्सों के कारण काफी सुर्खियों में रहती हैं। डींगे हाकते-हकते अब उन्हें एक बड़ा ऑफर मिला है। प्रोड्यूसर एकता कपूर के शो तान्या सीरियल की दुनिया में कदम रखने जा रही है।
Ektaa Kapoor offers Tanya Mittal her first TV show
सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का यह हफ्ता पूरी तरह ‘फैमिली वीक’ के नाम रहा, जहां कंटेस्टेंट्स अपने परिवार से मिलकर काफी इमोशनल नजर आए। शनिवार को वीकेंड का वार भी बेहद धमाकेदार रहा, जब सलमान ने घरवालों को पिछले हफ्ते के कई मुद्दों पर जमकर क्लास लगाई। लेकिन शो में हमेशा लाइमलाइट बटोरने वाली तान्या मित्तल के लिए इस हफ्ते एक बड़ी गुड न्यूज भी आई है।
दरअसल, बिग बॉस 19 के इस वीकेंड के वार शो में टीवी की क्वीन एकता कपूर भी शामिल हुई। इस दौरान उन्होंने तान्या मित्तल को अपना अगला शो ऑफर किया।
इस कंटेस्टेंट संग बनेगी तान्या की जोड़ी
नए वीकेंड का वार प्रोमो में प्रोड्यूसर एकता कपूर सलमान खान के साथ नजर आईं। उन्होंने बताया कि उनका ऐप, Balaji Astro App, लॉन्च के लिए तैयार है और इसका पहला चरण पूरा हो चुका है। साथ ही उन्होंने यह भी ऐलान किया कि वह बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट्स में से किसी को अपने अगले टीवी शो के लिए चुना है।
एकता ने कहा, “सर के शो से एक कास्टिंग करना मेरा रिवाज रहा है। दो लोग हैं जिन्हें मैं कास्ट करना चाहती हूं। एक अभिनेता नहीं है, अमाल, और दूसरा वह है जिसने इस दुनिया को हिला दिया… मैं तुम्हें, Tanya, कास्ट करना चाहूंगी। इनका राहु 10वें घर में है और कहते हैं जिनका राहु 10वें घर में होता है, वो दुनिया पर राज करते हैं।”
इस खबर से Tanya एकदम शॉक्ड हो गई और खुशी से झूम उठी। तान्या ने कहा, “यह एक सपने के सच होने जैसा है, मैम। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।” लेकिन इस बीच सलमान खान ने तान्या की चुटकी लेते हुए मजेदार जवाब दिया। उन्होंने मजाक में कहा, “लेकिन गरीब लड़की का रोल है, कैसे अदा करोगी?” इसे सुनकर सभी घरवाले हंसी के ठहाके लगाने लगे।
पहले भी इन कंटेस्टेंट्स को कर चुकी हैं कास्ट
पहले भी एकता कपूर ने कई बिग बॉस कंटेस्टेंट्स को अपने शो में कास्ट किया है, जैसे Tejasswi Prakash, Simba Nagpal और Pratik Sehajpal, जो Naagin 6 में नजर आए थे। अब एकता Naagin के नए सीजन के साथ लौट रही हैं, जिसमें बिग बॉस सीजन 16 की स्टार Priyanka Chahar Choudhary नागिन के रोल में नजर आएंगी। शो की रिलीज़ डेट अभी घोषित नहीं हुई है।
बिग बॉस 19 से इनका सफर होगा खत्म
फैमिली वीक के बाद अब कंटेंटस्टेंट के ऊपर खतरे की घंटी मंडरा रही है। वीकेंड के वार में आज सलमान खान बताएंगे की अब किस घरवाले का सफर खत्म होगा। इस हफ्के इविक्सन लिस्ट में शेहबाज को छोड़कर बाकी सभी कंटेस्टेंट्स — अमाल, कुनिका सदानंद, तान्या, अश्नूर कौर, फरहाना भट्ट, प्रनित मोरे, मालती चहल और गौरव खन्ना का नाम भी शामिल है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कुनिका के बाहर होने की संभावना है, लेकिन इसकी पुष्टि आज के एपिसोड में होगी। एपिसोड JioHotstar पर रात 9:00 बजे और Colours TV पर 10:30 बजे प्रसारित होगा।