Bhumi Pednekar: भूमि पेडनेकर के लहंगे ने मचाया धमाल, इंडिया कूट्योर वीक में की शिरकत

Bhumi Pednekar: इंडिया कूट्योर वीक 2025 में एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने रैंप वॉक कर मॉडर्न और ट्रेडिशनल लुक में सबका दिल जीत लिया। देखिए उनका पूरा लुक

Updated On 2025-07-28 15:55:00 IST

एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर काट्रेडिशनल लुक (Image: anchalsethofficial)

जैसे ही इंडिया कूट्योर वीक 2025 का आयोजन शुरू हुआ, फैशन और ग्लैमर की दुनिया में हलचल मच गई। अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने रैंप पर वॉक कर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। वो मशहूर डिजाइनर रितु कुमार के लिए शोस्टॉपर बनीं और उनके कलेक्शन में नजर आईं। भूमि का ये लुक सिर्फ ट्रेडिशनल नहीं, बल्कि मॉडर्न टच के साथ कुछ अलग और खास था।


भूमि का शानदार लहंगा लुक

  • भूमि ने जो लहंगा पहना था वह बेहद खूबसूरत बेज रंग का था, जिसमें ब्राउन शेड की कढ़ाई से खास निखार दिया गया था। उनके इस आउटफिट में तीन मुख्य हिस्से थे।
  • ब्लाउज: डीप प्लंजिंग नेकलाइन, शॉर्ट लेंथ, थ्रेड वर्क से भरा हुआ डिज़ाइन, लेस बॉर्डर और स्लीवलेस लुक, ये सब इसे ग्लैमरस और एथनिक दोनों बना रहे थे।
  • लहंगा: हल्के वजन का कढ़ाईदार लहंगा, जिससे पहनने में आसान और दिखने में रॉयल जैसा फील हो रहा था।
  • दुपट्टा: रेशमी टेक्सचर के साथ मैचिंग कढ़ाई का चुन्नी थी।

मेकअप और हेयरस्टाइल कैसी थी

भूमि ने अपने बालों को सेंटर-पार्ट करके ट्विस्टेड बन में बांधा, जिससे उनकी फेस कटिंग और ज्वेलरी पर फोकस बना रहा। मेकअप की बात करें तो उन्होंने डार्क बेरी रेड लिपस्टिक, फ्लश्ड चीक्स पिंक शिमरी आईशैडो, विंग्ड आईलाइनर और हाईलाइटर के साथ पूरा किया था।

इस लुक ने ना सिर्फ भूमि की खूबसूरती को बढ़ाया, बल्कि रैंप पर एक परफेक्ट शोस्टॉपर लुक भी दिया। यह लुक उन महिलाओं के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन है, जो पारंपरिक लिबास को मॉडर्न अंदाज में कैरी करना चाहती हैं। यह लहंगा वेडिंग फंक्शन, फेस्टिव सीजन या किसी ग्रैंड पार्टी के लिए एक शानदार चॉइस हो सकता है।

इंडिया कूट्योर वीक 2025 में भूमि पेडनेकर का यह लुक एक परफेक्ट उदाहरण है कि कैसे हम पारंपरिक कढ़ाई और मॉडर्न डिजाइन को मिलाकर फैशन को नया रूप दे सकते हैं। साथ ही ये भी नजर आया कि, कैसे भारतीय लुक ग्लोबल और ट्रेंडी भी हो सकता है।

Tags:    

Similar News