Bhool Chuk Maaf Twitter Review: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की 'भूल चूक माफ' रिलीज़, जानें पहला रिव्यू
जकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर इस कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'भूल चूक माफ' 23 मई को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म को लेकर दर्शकों के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं।
'भूल चूक माफ' 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई।
Bhool Chuk Maaf Twitter Review: कई बार रिलीज की डेट टलने के बाद आखिरकार फिल्म 'भूल चूक माफ' 23 मई को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर इस कॉमेडी-ड्रामा का निर्देशन करण शर्मा ने किया है। फिल्म को पहले 9 मई को रिलीज़ किया जाना था, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के बीच राजनीतिक तनाव और इसके बाद प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स और मल्टीप्लेक्स मालिकों के बीच कानूनी विवाद के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।
भूल चूक माफ का रिव्यू
फिल्म की रिलीज में हुई देरी के बावजूद, अब इसे दर्शकों और क्रिटिक्स से शुरुआती प्रतिक्रियाएं पॉजिटिव मिल रही हैं। कहानी की ताजगी और कलाकारों के अभिनय को खासतौर पर सराहा जा रहा है। राजकुमार राव ने अपनी कॉमिक टाइमिंग और भावनात्मक अंदाज से दर्शकों का दिल जीत लिया है।
फिल्म की कहानी आम जिंदगी की हल्की-फुल्की समस्याओं को बड़ी खूबसूरती से दिखाती है, जिससे दर्शक आसानी से जुड़ाव महसूस कर रहे हैं। राजकुमार राव अपनी शादी की तैयारियों के बीच एक टाइम लूप में फंस गए हैं जिससे घर के बाकी लोग अनजान हैं। इसी बीच कॉमेडी का तड़का लगाते अन्य सितारे फिल्म को पिरोकर रखते हैं। दर्शकों और फिल्म क्रिटिक्स ने अपनी प्रितक्रिया देनी शुरू कर दी है।
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट और क्रिटिक तरण आदर्श के मुताबिक, भूल चूक माफ एक एंटरटेनिंग फिल्म है जो कुछ अच्छी कॉमेडी के साथ एक अच्छी कहानी दिखाती है, हालांकि इंटरवल के बाद फिल्म की पकड़ ढीली पड़ जाती है, लेकिन इसकी एंडिंग कहानी को फिर जिंदा करती है। तरण ने फिल्म को 3.5 रेटिंग दी है।
वहीं फिल्म व्यापार विश्लेषक और क्रिटिक सुमित काडेल ने कहा कि फिल्म "असहनीय" थी। काडेल ने कहा कि करण शर्मा निर्देशित यह फिल्म बेहद कमजोर है, जिसका लेखन और निर्देशन बहुत खराब है। हालांकि फिल्म पूरी तरह से मजेदार होने की कोशिश करती है, लेकिन यह आपको हंसाने में नाकामयाब रही। डयलॉग्स भी पुराने हैं।
एक दर्शक ने एक्स पर लिखा- भूल चूक माफ एक अजीबोगरीब छोटी फिल्म है जो हंसाने की बड़ी मेहनत कर रही है लेकिन असफल है।