'बैटल ऑफ गलवान' में चित्रांगदा सिंह की एंट्री!: सलमान खान संग पहली बार जमेगी जोड़ी

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ में चित्रांगदा सिंह की एंट्री हो गई है। इस फिल्म में पहली बार सलमान और चित्रांगदा की जोड़ी जमेगी।

Updated On 2025-07-10 18:04:00 IST

सलमान खान के साथ फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ में नजर आएंगी चित्रांगदा सिंह।

Battle of Galwan: सुपरस्टार सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म बैटल ऑफ गलवान की तैयारियों में जुट गए हैं। एक ओर जहां फिल्म से सलमान खान के पहले लुक ने पहले की एक्साइटमेंट पैदा कर दी है, वहीं इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस कौन होंगी इसके लेकर सवाल थे। आखिरकार इसका इंतजार भी खत्म हो गया है क्योंकि, बॉलीवुड अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह अब सलमान खान स्टारर वॉर ड्रामा ‘बैटल ऑफ गलवान’ का हिस्सा बन चुकी हैं।

बैटल ऑफ गलवान में चित्रांगदा की एंट्री

गुरुवार को मेकर्स ने फिल्म में चित्रांगदा सिंह की एंट्री की पुष्टि करते हुए बताया है कि उनका फिल्म में एक अहम रोल होगा। बैटल ऑफ गलवान 2020 में भारत और चीन के सैनिकों के बीच गलवान घाटी में हुई झड़प पर आधारित फिल्म है। इसका निर्देशन अपूर्व लाखिया कर रहे हैं, जो ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ जैसी चर्चित फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, अपूर्व ने एक बयान में कहा, "मैं चित्रांगदा के साथ लंबे समय से काम करना चाहता था, खासकर जब मैंने उन्हें ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ और फिर ‘बॉब बिस्वास’ में देखा। वह स्क्रीन पर एक खास तरह की ताकत और संवेदनशीलता लेकर आती हैं, जो सलमान सर की शांत लेकिन दमदार प्रेजेंस के साथ खूबसूरती से मेल खाएगी।"

ये भी पढ़ें- EX गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे सलमान खान, दिखा गंभीर लुक; देखें तस्वीरें

पहली बार जमेगी सलमान-चित्रांगदा की जोड़ी

यह पहली बार होगा जब सलमान खान और चित्रांगदा सिंह किसी फिल्म में एक साथ नजर आएंगे। चित्रांगदा ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’, ‘देसी बॉयज़’, और ‘ये साली ज़िंदगी’ जैसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय के लिए पहचानी जाती हैं। वहीं सलमान खान ने पिछले हफ्ते अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर 'बैटल ऑफ गलवान' फिल्म की आधिकारिक घोषणा की थी।

क्या होगी फिल्म की कहानी
‘बैटल ऑफ गलवान’ एक ऐसी ऐतिहासिक घटना पर आधारित है जो भारतीय सेना की बहादुरी का प्रतीक है। 15,000 फीट की ऊंचाई पर लड़ी गई इस लड़ाई में एक भी गोली नहीं चली थी, फिर भी यह भारत और चीन के बीच दशकों की सबसे गंभीर सैन्य झड़प बन गई। इस संघर्ष में भारत के 20 सैनिकों ने वीरगति प्राप्त की थी।

Tags:    

Similar News