Badshah का फूटा गुस्सा!: ISKCON के रेस्टोरेंट में चिकन खाने वाले शख्स को कहा- 'वो चप्पल खाने...'

रैपर बादशाह ने सोशल मीडिया पर एक शख्स की कड़ी निंदा की है। एक वीडियो सामने आया है जिसमें लंदन के इस्कॉन मंदिर के रेस्टोरेंट में एक व्यक्ति चिकन खाता हुआ नजर आया।

Updated On 2025-07-21 12:46:00 IST

ISKCON के रेस्टोरेंट में चिकन खाने वाले शख्स पर भड़के रैपर बादशाह

Rapper Badshah: सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसकी कड़ी आलोचना हो रही है। लंदन स्थित ISKCON मंदिर के गोविंदा नामक शाकाहारी रेस्टोरेंट में एक व्यक्ति द्वारा चिकन खाने और स्टाफ व ग्राहकों को उसका ऑफर देने का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रैपर बादशाह ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है।

वायरल हुआ वीडियो

X (पूर्व में ट्विटर) पर @JIX5A नामक यूज़र ने यह वीडियो पोस्ट किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति पहले रेस्टोरेंट के कर्मचारियों से पूछता है, "क्या ये वेगन रेस्टोरेंट है? यहां मांस नहीं मिलता, पक्का?" जब स्टाफ बार-बार कहता है कि यह पूरी तरह शाकाहारी रेस्टोरेंट है, तो वह व्यक्ति अचानक केएफसी बॉक्स से चिकन निकालता है और खाने लगता है।


इतना ही नहीं, वह रेस्टोरेंट में घूम-घूम कर वहां मौजूद ग्राहकों और कर्मचारियों को भी चिकन ऑफर करता है। जब स्टाफ ने उसे तुरंत बाहर जाने को कहा, तब भी उसने रेस्टोरेंट से बाहर निकलने से इनकार कर दिया।

ये भी पढ़ें: ‘सैयारा’ की तारीफ पर ट्रोल हुए करण जौहर: ‘नेपो किड का दाईजान’ कहने पर लगाई ट्रॉलर्स को फटकार

बादशाह ने घटना पर नाराजगी जताई
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए रैपर बादशाह ने X पर लिखा, "यह हरकत देखकर तो चिकन भी शर्मिंदा हो गया होगा। ये बंदा चिकन के लिए नहीं, बल्कि अपने मुंह पर चप्पलें खाने के लिए आया था। सच्ची ताकत तो इसमें है कि आप उस चीज का भी सम्मान करें जिसे आप समझ नहीं पाते।"

सोशल मीडिया पर आग बबूला हुए लोग
घटना के बाद सोशल मीडिया पर इस व्यक्ति की कड़ी आलोचना हो रही है। एक यूजर ने लिखा, "यह भूख नहीं, नफरत की मिसाल है। यह इंसान जानबूझकर एक पवित्र स्थल की मर्यादा भंग करने आया था।" कई लोगों ने उस व्यक्ति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की मांग उठाई।

ये भी पढ़ें: Breakup: हार्दिक पंड्या और जैस्मिन वालिया का हुआ ब्रेकअप? इस वजह से मिल रही हिंट

बादशाह के आगामी प्रोजेक्ट
मशहूर भारतीय रैपर और सिंगर बादशाह को मर्सी, अभी तो पार्टी, कर गई चुल जैसे गानों के लिए जाना जाता है। इस साल उन्होंने अमेरिका में The Unfinished Tour की घोषणा की है, जिसमें वह सितंबर में वर्जीनिया, न्यू जर्सी, बे एरिया, सिएटल, डलास और शिकागो में परफॉर्म करेंगे।

Tags:    

Similar News