‘सैयारा’ की तारीफ पर ट्रोल हुए करण जौहर: ‘नेपो किड का दाईजान’ कहने पर लगाई ट्रॉलर्स को फटकार

फिल्म ‘सैयारा’ की तारीफ करने पर ट्रोल हुए करण जौहर, अब ट्रॉलर्स को दिया करारा जवाब
X

फिल्म ‘सैयारा’ की तारीफ करने पर ट्रोल हुए करण जौहर 

करण जौहर ने सोशल मीडिया पर फिल्म ‘सैयारा’ की तारीफ कर एक भावुक नोट शेयर किया, जिस पर उन्हें खूब ट्रोल किया गया। अब करण ने इस पर ट्रॉलर्स को करारा जवाब दिया है।

Karan Johar: बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' की तारीफ करना है, जिसके चलते सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया गया और नेपो किड्स का दाईजान कहा गया। अब इस पर करण ने प्रतिक्रिया देते हुए ट्रोलर्स को जमकर फटकार लगाई है।

दरअसल करण जौहर ने हाल ही में मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ देखने के बाद सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने फिल्म के नए कलाकार अहान पांडे और अनीत पड्डा की खूब तारीफ की और भावुक हो उठे।

कारण ने अपनी पोस्ट में लिखा, "मुझे याद नहीं कि आखिरी बार मैंने कोई फिल्म देखने के बाद ऐसा कब महसूस किया था। आंसू बह रहे थे और साथ ही बहुत खुशी भी थी। इस बात की खुशी कि एक प्रेम कहानी ने सिल्वर स्क्रीन पर धूम मचा दी और पूरे देश को प्यार में डुबो दिया।"

आगे कारण ने लिखा, "मुझे गर्व है कि मेरे अल्मा मेटर YRF ने प्यार वापस ला दिया है। फिल्मों की ओर वापसी, अपनी इंडस्ट्री की ओर वापसी, आदि। मैं तुमसे प्यार करता हूं और मुझे यह कहते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि मैं जीवन भर के लिए YRF का छात्र हूं। मोहित सूरी अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ फिल्म बना रहे हैं, और मैं उनकी कहानी, उनके शिल्प और संगीत के उनके शानदार उपयोग से अभिभूत हूं। संगीत इस फिल्म का सिर्फ एक स्तंभ नहीं बल्कि एक किरदार है।

ये भी पढ़ें- Saiyaara Day 1 Collection: अहान पांडे की डेब्यू फिल्म 'सैयारा' को मिली जबरदस्त ओपनिंग, जानें कलेक्शन

करण ने की अहान और अनीत की तारीफ

आगे करण जौहर ने लिखा, "अहान पांडे की क्या शुरुआत है। आपने मेरा दिल तोड़ा और फिर भी एक फिल्म निर्माता के रूप में मुझे ऊर्जा दी। आपकी आंखें बहुत कुछ कह गईं और मैं आपकी आगे की यात्रा देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता। आप शानदार हैं।"

इसके बाद करण ने लिखा, "अनीत पड्डा, फिल्मों में आपका स्वागत है। तुम बहुत खूबसूरत लड़की हो, कितनी प्यारी और अद्भुत हो। तुम्हारी खामोशियां बहुत कुछ कह जाती थीं और तुम्हारी कमज़ोरी और मज़बूती ने मुझे रुला दिया। अहान और तुम दोनों जादुई से भी बढ़कर थे।"

ये भी पढ़ें- Badshah का फूटा गुस्सा!: ISKCON के रेस्टोरेंट में चिकन खाने वाले शख्स को कहा- 'वो चप्पल खाने...

करण के रिएक्शन पर क्या बोले यूजर्स?

बता दें कि करण का यह भावुक रिएक्शन कुछ लोगों को रास नहीं आया। एक यूज़र ने कमेंट कर लिखा, "आ गया नेपो किड्स का दाईजान।"

इस पर करण जौहर ने फटकार लगाते हुए जवाब दिया, "चुप कर घर बैठे-बैठे नेगेटिविटी मत पाल। दो बच्चों का काम देख और खुद कुछ काम कर।"


फैंस ने किया करण का समर्थन

करण जौहर के इस जवाब के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर समर्थन मिला। एक फैन ने लिखा, हर बार नेपोटिज़्म का ताना देना सही नहीं है। अगर कोई वाकई में टैलेंटेड है तो उसकी तारीफ होनी चाहिए।”

एक अन्य यूज़र ने कहा, “करण बिल्कुल सही कह रहे हैं। अगर फिल्म अच्छी है तो तारीफ बनती है, चाहे स्टारकिड हो या आउटसाइडर।






काजल सोम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story