रिलीज से पहले 'बागी 4' पर चली कैंची: हिंसा-अश्लीलता से भरे 23 सीन कटे; सेंसर बोर्ड ने दिया A सर्टिफिकेट

टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म 'बागी 4' रिलीज के लिए तैयार है। इससे पहले सेंसर बोर्ड ने फिल्म पर कैंची चलाते हुए इसके 23 सीन काटे हैं।

Updated On 2025-09-04 20:00:00 IST

Baaghi 4

Baaghi 4 Release: टाइगर श्रॉफ की मोस्ट अवेटेड एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘बागी 4’ रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इससे पहले सेंसर बोर्ड ने फिल्म में काट-छांट की है। फिल्म से 23 विज़ुअल और ऑडियो पर कैंची चलाने के बाद सेंसर बोर्ड से बागी 4 को A (एडल्ट) सर्टिफिकेट मिला है। 

CBFC (सेंसहर बोर्ड) ने फिल्म में कुछ सीन्स पर कड़ी आपत्ति जताई है। फिल्म में धार्मिक भावनाओं, हिंसक दृश्यों और आपत्तिजनक डायलॉग पर कैंची चली है।

इन सीन पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के कई सीन पूरी तरह से डिलीट कर दिए गए हैं। इसमें ये सीन शामिल हैं:

  • हीरो का ताबूत पर खड़े होने वाला सीन पूरी तरह हटाया गया।
  • दीये से सिगरेट जलाने वाला एक सेकंड का सीन भी हटाया गया।
  • एक लड़की के हाथ को उसकी कमर पर रगड़ने वाला सीन बदल दिया गया।
  • न्यूडिटी का सीन भी ब्लर कर दिया गया है।
  • कटा हुआ हाथ पकड़कर सिगरेट जलाने वाला 13 सेकंड का सीन डिलीट किया गया।
  • ईसा मसीह की मूर्ति पर चाकू फेंकने और उसके झुकने का सीन हटाया गया।
  • गर्दन और हाथ काटने वाले कई सीन और खोपड़ी में तलवार घुसाने का सीन हटा दिया गया।

फिल्म का रनटाइम हुआ कम

फिल्म के डायलॉग्स में भी बदलाव किए गए हैं। कई सीन में गाली-गलौच और अभद्र शब्दों को हटाने और बीप इस्तमाल करने कहा गया है CBFC से मंजूरी मिलने के बाद फिल्म का रन टाइम अब 157.05 मिनट (2 घंटे 37 मिनट 5 सेकंड) है। 

‘बागी 4’ में टाइगर श्रॉफ के साथ संजय दत्त, हरनाज़ संधू, सोनम बाजवा जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है और यह फिल्म 4 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है।

Tags:    

Similar News