'गंदे कपड़े पहनकर फोटो खींचने लगते हैं..': पैपराजी पर भड़कीं जया बच्चन, फिल्ममेकर बोले 'ये उनका घमंडी रवैया है'
अभिनेत्री जया बच्चन ने हाल ही में पैपराजी कल्चर पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उनके पैप्स पर ‘गंदे-गंदे कपड़े’ वाले बयान को लेकर अब फिल्ममेकर अशोक पंडित ने कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि ये जया बच्चन का घमंडी रवैया है।
जया बच्चन के पैपराजी को लेकर दिए बयान पर भड़के अशोक पंडित
Jaya Bachchan Video: बॉलीवुड की वरिष्ठ अभिनेत्री जया बच्चन हाल ही में सोशल मीडिया विवादों में फंस गई हैं। उनके एक बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है जिसमें उन्होंने पैपराजी कल्चर को लेकर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी।
हाल ही में मुंबई में आयोजित जर्नलिस्ट बरखा दत्त के 'वी द वुमन' इवेंट में जया बच्चन शामिल हुईं। जब उनसे पैपराजी कल्चर को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि पपराजी 'गंदे-गंदे कपड़े पहनकर' उनके फोटो खींचते हैं। इस बयान के बाद कई लोगों ने उन्हें आलोचना का निशाना बनाया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए फिल्ममेकर और इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (IFTDA) के अध्यक्ष अशोक पंडित ने इंस्टाग्राम पर जया पर तीखा हमला बोला है और उनके रवैये को घमंडी बताया।
अशोक पंडित ने दी तीखी प्रतिक्रिया
उन्होंने लिखा, “जया बच्चन का पपराजी के खिलाफ बयान घमंड और असभ्य वर्ग के रवैये की झलक देता है। जो पैपराजी आक्रामक कवरेज करते हैं उस वर्ग की आलोचना करना अलग बात है, लेकिन पूरे पेशे को नीचा दिखाना, वह भी क्लासिस्ट अंदाज में, हमारे फिल्म इंडस्ट्री और संसद सदस्य के लिए उचित नहीं है।”
अशोक पंडित ने आगे कहा कि पपराजी मेहनती पेशेवर हैं और अधिकांश बार स्टार्स और उनके पीआर टीमों द्वारा उन्हें बुलाया जाता है। उन्होंने सुझाव दिया कि अगर जया को पपराजी कल्चर से आपत्ति है तो उन्हें खुद पर विचार करना चाहिए, बजाय इसके कि अन्य पेशों को नीचा दिखाया जाए।
जया बच्चन ने क्या कहा था?
जया बच्चन ने इवेंट में पैपराजी से अपने संबंधों के बारे में कहा- “ये अजीब है। मैं मीडिया का प्रोडक्ट हूं, लेकिन मेरे पैपराजी के साथ संबंध जीरो हैं। ये लोग कौन हैं? क्या ये देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए ट्रेंड हैं? मैं मीडिया से आई हूं, मेरे पिता पत्रकार थे, मैं ऐसे लोगों का बहुत सम्मान करती हूं।”
उन्होंने आगे कहा- “मगर ये जो बाहर ड्रेन पाइप पैंट, गंदे-गंदे कपड़े पहनकर हाथ में मोबाइल लेके घूमते हैं… ये सोचते हैं कि सिर्फ मोबाइल होने से वे आपकी तस्वीर खींच सकते हैं और जो चाहें कह सकते हैं। ये किस तरह के लोग हैं? क्या बैकग्राउंड से हैं? क्या वे हमारी ओर से बोल सकते हैं?”
जया बच्चन का ये बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। कुछ लोग उनसे समहत हैं तो कुछ उनके बयान पर तीखी आलोचना कर रहे हैं।