Ashish Birthday: 300 फिल्मों का खलनायक असल जिंदगी में फूड लवर और मोटिवेशनल स्पीकर; जानिए सरनेम 'विद्यार्थी' की अनसुनी कहानी!

बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के दिग्गज खलनायक आशीष विद्यार्थी का 19 जून को 62वां जन्मदिन है। जानिए उनके खास सरनेम 'विद्यार्थी' की दिलचस्प कहानी, करियर की शुरुआत, और अब तक का प्रेरणादायक सफर।

Updated On 2025-06-18 19:35:00 IST

बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के दिग्गज खलनायक आशीष विद्यार्थी का 62वां जन्मदिन।

Ashish Vidyarthi's 62nd birthday today: बॉलीवुड और साउथ फिल्मों में खलनायकी को नई ऊंचाई देने वाले अभिनेता आशीष विद्यार्थी 19 जून, 2025 को 62 साल के हो जाएंगे। अपने खास अभिनय अंदाज और दमदार संवाद अदायगी के लिए पहचाने जाने वाले आशीष सिर्फ एक अभिनेता ही नहीं, बल्कि मोटिवेशनल स्पीकर और फूड व्लॉगर भी हैं।

आशीष विद्यार्थी का जन्म और बचपन

आशीष का जन्म 19 जून 1962 को केरल के कुन्नूर में हुआ था। उनके पिता गोविंद विद्यार्थी एक मलयाली थिएटर आर्टिस्ट थे, जबकि मां रीवा विद्यार्थी मशहूर कथक नृत्यांगना थीं जिनकी जड़ें राजस्थान और बंगाल से थीं। कला और थिएटर के माहौल में पले-बढ़े आशीष का रुझान बचपन से ही अभिनय की ओर था।

'विद्यार्थी' सरनेम के पीछे की कहानी

उनके सरनेम ‘विद्यार्थी’ की कहानी बेहद खास है। उनके पिता गोविंद ने यह उपनाम स्वतंत्रता सेनानी और पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी को श्रद्धांजलि देने के लिए अपनाया था। थिएटर में गणेश शंकर विद्यार्थी की भूमिका निभाते हुए वे इतने प्रभावित हुए कि यह नाम हमेशा के लिए उनके परिवार की पहचान बन गया।

शिक्षा और थिएटर से फिल्मों तक

दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज से इतिहास में ऑनर्स करने के बाद आशीष ने भारतीय विद्या भवन और फिर नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) से थिएटर की ट्रेनिंग ली। यहीं से उनके अभिनय करियर की नींव पड़ी।

फिल्मी करियर की शुरुआत और मुकाम

आशीष विद्यार्थी ने 1986 में कन्नड़ फिल्म 'आनंद' से अपने करियर की शुरुआत की। 1994 में आई फिल्म 'द्रोहकाल' से बॉलीवुड में कदम रखा, जिसके लिए उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला। इसके बाद उन्होंने 1942: अ लव स्टोरी, बिच्छू, कहो ना प्यार है, हसीना मान जाएगी, जोड़ी नंबर 1, जैसी सुपरहिट फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाईं।

11 भाषाओं में 300+ फिल्मों का रिकॉर्ड

आशीष ने हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़, मराठी, बंगाली, उड़िया, अंग्रेजी और अन्य भाषाओं में 300 से अधिक फिल्मों में काम किया है। साउथ की फिल्मों जैसे 'AK-47', 'वंदे मातरम' और 'नंदी' में उनके अभिनय की भी खूब सराहना हुई।

हालिया काम और नई पहचान

2022 में आई फिल्म 'गुडबाय' में उन्होंने अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना के साथ अभिनय किया। इसके अलावा, टीवी शो 'हम पंछी एक चाल के' में भी उन्होंने प्रभावशाली किरदार निभाया।

अभिनेता के अलावा क्या हैं आशीष?

आशीष आजकल फूड व्लॉगर और मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में भी सक्रिय हैं। वे देश-विदेश की गलियों में घूमकर लोकल फूड का स्वाद चखते हैं और अपनी यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया पर दिलचस्प अंदाज में लोगों से जुड़ते हैं।

Tags:    

Similar News