Dating: आशीष चंचलानी ने एली अवराम संग रिश्ता किया कंफर्म? शेयर की रोमांटिक Photo
यूट्यूबर आशीष चंचलानी ने हाल ही में एक्ट्रेस एली अवराम के साथ एक रोमांटिक फोटो शेयर की, जिससे दोनों के रिलेशनशिप को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज़ हो गईं।
आशीष चंचलानी और एली अवराम की रोमांटिक तस्वीर से बढ़ी डेटिंग की अटकलें
Ashish Chanchlani-Elli AvrRam Romantic Photo: सोशल मीडिया पर मशहूर कंटेंट क्रिएटर और यूट्यूबर आशीष चंचलानी की लेटेस्ट फोटो ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है। हाल ही में उन्होंने अभिनेत्री एली अवराम के साथ एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की जिसके बाद सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है। उन्होंने फोटो के साथ 'फाइनली' लिखा है। इस तस्वीर के सामने आने के बाद से ही उनके रिश्ते को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं।
कुछ लोग इसे असली रोमांस मान रहे हैं, तो कुछ इसे एक प्रैंक या किसी आने वाले प्रोजेक्ट की मार्केटिंग स्ट्रेटेजी बता रहे हैं।
तस्वीर में दिखी खास केमिस्ट्री
शनिवार को आशीष ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एली अवराम के साथ एक तस्वीर पोस्ट की। तस्वीर में आशीष एली को बाहों में उठाए नजर आ रहे हैं, वहीं एली के हाथों में लाल और पीले गुलाबों का गुलदस्ता है और उनका सिर पीछे की ओर झुका हुआ है।
दोनों की ड्रेसिंग कैज़ुअल है- आशीष ने सफेद शर्ट और बेज रंग की पैंट पहनी है, जबकि एली सफेद टॉप और काले जैकेट में नजर आईं। बैकग्राउंड में एक सुंदर पुल और नदी दिख रही है, जिससे यह लोकेशन किसी यूरोपीय शहर की प्रतीत होती है। पोस्ट में आशीष ने कैप्शन में लिखा, “Finally”। पोस्ट एली के साथ कोलैबरेशन में शेयर की गई है।
फैन्स के उड़े होश
तस्वीर के वायरल होते ही कमेंट सेक्शन में बधाइयों की बाढ़ आ गई। कई लोगों ने उन्हें कपल मानकर शुभकामनाएं दीं, वहीं कुछ यूज़र्स ने इस पोस्ट को लेकर संदेह जताया। एक यूजर ने लिखा, "मैं नहीं मानता... ये जरूर कोई प्रैंक होगा," तो वहीं किसी ने कहा, "थोड़ा और सबूत चाहिए, इतनी फोटो से कुछ साबित नहीं होता।"
बताते चलें, यह जोड़ी सबसे पहले फरवरी 2025 में Elle List इवेंट में एक साथ देखी गई थी, जिसके बाद से ही उनके बीच डेटिंग रूमर्स की चर्चा शुरू हो गई थी।
वहीं इस तस्वीर पर न आशीष और न ही एली ने को ई स्पष्टिकरण दिया है और न हीं डेटिंग की अफवाहों की पुष्टि या खंडन किया है। ऐसे में यह कहना मुश्किल है कि ये रिश्ता असली है या किसी नए प्रोजेक्ट का प्रमोशनल स्टंट।