अनुराग कश्यप का खुलासा: 'सुशांत के साथ बनाना चाहता था 'निशानची''; इस वजह से अधूरी रह गई हसरत

निर्देशक अनुराग कश्यप ने खुलासा किया है कि वह अपनी फिल्म 'निशान्ची' पहले सुशांत सिंह राजपूत के साथ बनाना चाहते थे। लेकिन बाद में ये प्रोजेक्ट उनके साथ बन नहीं पाया। जानिए क्या थी वजह...

Updated On 2025-08-28 19:40:00 IST

अनुराग कश्यप की अगली फिल्म 'निशानची' 19 सितंबर को रिलीज होगी।

Anurag Kashyap: निर्देशक अनुराग कश्यप इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘निशान्ची’ को लेकर चर्चा में हैं। ये फिल्म 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी जिसमें ऐश्वर्य ठाकरे मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। अब हाल ही में अनुराग कश्यप ने चौंकाने वाला खुलासा किया है कि वह यह फिल्म पहले दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ बनाना चाहते थे। लेकिन ये फिल्म उनके साथ बन नहीं पाई।

"सुशांत ने जवाब देना बंद कर दिया"

गलाटा प्लस को दिए गए इंटरव्यू में अनुराग ने कहा, "यह वही फिल्म है जिसे मैं एक समय पर सुशांत के साथ बनाना चाहता था। फिर उसे दो बड़ी फिल्में मिल गईं – ‘दिल बेचारा’ और ‘ड्राइव’ – दोनों धर्मा प्रोडक्शंस के साथ थीं। मेरी फिल्म पीछे रह गई, और फिर उसने जवाब देना बंद कर दिया। इसलिए मैंने आगे बढ़ने का फैसला किया। यह फिल्म 2016 में सुशांत के साथ अनाउंस भी हुई थी।”

सुशांत की मौत और बॉलीवुड का विवाद

सुशांत सिंह राजपूत का निधन 14 जून 2020 को हुआ था, जिसे आत्महत्या बताया गया। इस घटना के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में नेपोटिज़्म और इनसाइडर-आउटसाइडर डिबेट फिर से तेज हो गई थी। खुद अनुराग कश्यप ने तब कहा था कि सुशांत को बड़े बैनर्स से मान्यता चाहिए थी, और वह यशराज व धर्मा जैसी कंपनियों से जुड़ना चाहते थे।

‘निशान्ची’ में नए हीरो को लॉन्च कर रहे अनुराग

अब ‘निशान्ची’ में ऐश्वर्य ठाकरे नजर आएंगे जो उनकी डेब्यू फिल्म होगी। उनके साथ वेदिका पिंटो, मोनिका पंवार, मो. ज़ीशान अय्यूब और कुमुद मिश्रा जैसे कलाकार नजर आएंगे। यह फिल्म 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। फिल्म का टीज़र और कुछ गाने पहले ही सामने आ चुके हैं। 

Tags:    

Similar News