Anupama Spoiler: अपनी ही शादी में ड्रग्स लेगा अनुपमा का होनहार दामाद, बेहोशी की हालत में उगल देगा सब सच
टीवी सीरियल 'अनुपमा' में माही और आर्यन शादी के बंधन में बंध चुके हैं। लेकिन विदाई से पहले शो में तगड़ा बवाल खड़ा होने वाला है। चलिए जानते हैं शो में आने वाले इस ट्विस्ट के बारे में।
Anupama Spoiler: टेलीविजन के सबसे चर्चित सीरियल 'अनुपमा' में एक के बाद एक नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। शो में माही और आर्यन शादी के बंधन में बंध चुके हैं लेकिन विदाई से शो में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलने वाला है। जहां अनुपमा आर्यन को ड्रग्स की हालत में पकड़ लेगी। वहीं आर्यन नशे की हालत में कुछ ऐसा बोल देगा जिसे सुन अनुपमा के होश उड़ जाएंगे।
अब तक के एपिसोड में आपने देखा कि गौतम प्रार्थना के फोन में अपनी वीडियो देख लेता है जिसमें वह प्रार्थना को धमकी दे रहा होता है। इसके बाद गौतम फिर अनुपमा को जिम्मेदार ठहराने लगता है और राघव से बोलता है कि अपनी अनुजी को बोलिए कि मेरी बीवी से दूर रहें वरना मैं उन्हें छोड़ूंगा नहीं। जिसके बाद राघव गौतम को अच्छे से सबक सिखा देता है जिसके बाद गौतम वहां से चला जाता है।
शादी के बंधन में बंधे माही-आर्यन
शो में आगे माही और आर्यन की शादी होते हुए दिखाई जाती है। जहां अनुपमा, ख्याति और पराग खुशी-खुशी शादी की सभी रस्में पूरी करते हैं। माही और आर्यन भी शादी के बंधन में बंधकर काफी खुश होते हैं। लेकिन यह खुशी ज्यादा देर तक टिकने वाली नहीं है क्योंकि दुल्हे राजा शादी के मंडप में खुद को ड्रग्स लेने से नहीं रोक पाएंगे। जिसके बाद तगड़ा बवाल खड़ा होने वाला है।
जमीन पर नशे की हालत में पड़ा रहेगा आर्यन
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा आर्यन से कहती है तेरी छाती की रस्म करेंगे। जिसे सुन आर्यन के चेहरे का रंग उड़ जाता है क्योंकि उसने अपने कपड़ों में ड्रग्स का पैकेट छिपाया होता है जो उसे उसके दोस्त ने दिया था। तभी आर्यन सबसे कहता है कि मैं वॉशरूम से आता हूं और आर्यन भागकर अनुपमा के कमरे में चला जाता है। आर्यन अपनी जेब से ड्रग्स का पैकेट निकालता है और खुद को ड्रग्स लेने से रोक नहीं पाता। ड्रग्स लेते ही आर्यन जमीन पर गिर जाता है।
वहीं दूसरी तरफ अनुपमा माही से कहती है कि रस्म से पहले मुझे तुझे कुछ देना है और तभी उसे कुछ याद आता है और वह अपने कमरे में चली जाती है। कमरे का नजारा देखते ही अनुपमा के होश उड़ जाते हैं। कमरे में आर्यन को बेहोश पड़ा देख अनुपमा घबरा जाती है लेकिन जब वह आर्यन के हाथ में ड्रग्स का पैकेट देखती है तो सब समझ जाती है कि आर्यन ने ड्रग्स लिया है। इतना ही नहीं आर्यन नशे की हालत में कुछ ऐसा बोलने वाला है जिसे सुन अनुपमा के पैरों तले जमीन खिसकने वाली है।