Video: अमिताभ बच्चन ने फराह खान की तमन्ना की पूरी! भेजा कुछ खास, जानिए
फिल्ममेकर फराह खान का सालों पुराना सपना सच हो गया है। जी हां फराह खान के लिए महानायक अमिताभ बच्चन ने कुछ खास चीज भेजी है। देखिए वीडियो...
बिग बी ने फराह खान के लिए भेजा कुछ खास, जानिए क्या...
Amitabh Bachchan letter: फिल्ममेकर और डांस कोरियोग्राफर फराह खान की सालों की तमन्ना पूरी हो गई है। इस तमन्ना के पीछे सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का हाथ है। दरअसल बिग बी ने फराह को अपने हाथों से लिखा एक लेटर भेजा है।
इस पत्र में बिग बी ने फराह की बेबाक शख्सियत और उनके क्रिएटिव टैलेंट की दिल से तारीफ की है। खास बात यह है कि यह लेटर उन्होंने सुबह 3:30 बजे लिखा!
फराह ने बयां की खुशी
फराह ने इस खूबसूरत लम्हे को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के ज़रिए शेयर किया। वीडियो में वह बेहद खुश और एक्साइटेड नज़र आ रही हैं। उन्होंने बताया कि कैसे कुछ दिन पहले एक व्लॉग के दौरान उन्होंने राधिका मदान के घर पर अमिताभ बच्चन का ऐसा ही एक फ्रेम किया हुआ लेटर देखा था। तब मज़ाक में फराह ने कहा था, "अमिताभ सर, मुझे भी ऐसा ही एक लेटर भेजिए!" और उनकी यह ख्वाहिश सच हो गई।
लेटर में अमिताभ बच्चन ने क्या लिखा?
फराह ने अपने वीडियो में बिग बी का पत्र पढ़कर सुनाया। एक्टर ने लिखा- "डियर फराह, कभी-कभी अलग-अलग माध्यमों में असाधारण प्रतिभाएं किसी भी सराहना से परे चली जाती हैं। तुम अपनी बेबाक बोलचाल को आने वाले वर्षों में भी जारी रखो। मेरा स्नेह, प्रेम और सम्मान हमेशा तुम्हारे साथ है।"
फराह हुई भावुक
वीडियो में फराह ने कहा, "मैंने दिल से चाहा और कायनात ने मिलवा दिया! अमितजी ने खुद ये सुंदर लेटर लिखा है। मैं आपको बहुत प्यार करती हूं। आपने मेरा साल बना दिया!" उन्होंने आगे मज़ाक में कहा, "इतनी शानदार इंग्लिश तो मैं भी नहीं लिख पाती।"
बताते चलें, इन दिनों फराह अपने व्लॉगिंग कंटेंट के लिए सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई हैं। उनके साथ कुक दिलीप भी चर्चा में हैं। के वीडियोज़ को उनके रियल, मजेदार और क्रिएटिव अंदाज़ के लिए दर्शकों से जबरदस्त प्यार मिल रहा है।