Big B: करिश्मा के Ex पति संजय कपूर के निधन पर अमिताभ बच्चन का भावुक पोस्ट, कभी बेटे अभिषेक की एक्ट्रेस से टूटी थी सगाई
महानायक अमिताभ बच्चन ने हाल ही में एयर इंडिया विमान हादसे और करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर के निधन पर शोक जताया। उन्होंने अपने ब्लॉग में इसका जिक्र किया।
अमिताभ बच्चन ने संजय कपूर के निधन पर शोक जताया
Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने हाल ही में दो दुखद घटनाओं पर शोक जताया है। उन्होंने अपने ब्लॉग में दो भावुक पोस्ट साझा कीं, जिनमें एक उन्होंने एयर इंडिया हादसे में जान गंवाने वाले लोगों को समर्पित की, जबकि दूसरी पोस्ट में उन्होंने अपने एक बेहद करीबी मित्र के बेटे के आकस्मिक निधन पर दुख जताया। ये पोस्ट संजय कपूर की ओर इशारा कर रहा है। उन्होंने संजय का नाम का जिक्र किए बगैर पोस्ट में लिखा- 'मेरे करीबी दोस्त ने अपना बेटा खो दिया।'
अमिताभ बच्चन का भावुक पोस्ट
बिग बी ने ब्लॉग में लिखा, “आज की सुबह एक और गहरे दुख के साथ शुरू हुई... एक बेहद प्रिय मित्र ने अपना बेटा खो दिया... युवा, ऊर्जावान... इतना अचानक चला गया... यह दुख असहनीय है... इस पर विश्वास कर पाना भी कठिन है... अब बस प्रार्थना ही की जा सकती है... और शोक संतप्त परिवार को शक्ति देने के लिए उनके साथ खड़ा होना ही एकमात्र सहारा है।”
हालांकि अमिताभ बच्चन ने अपने पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसकों का मानना है कि यह शोक संदेश उद्योगपति संजय कपूर के लिए है, जो अभिनेत्री करिश्मा कपूर के पूर्व पति भी रह चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, संजय कपूर की यूके में पोलो खेलते समय 53 वर्ष की उम्र में हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई। बताते चलें, एक समय था जब अभिनेत्री करिश्मा कपूर की अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक संग सगाई अनाउंस हुई थी और दोनों की शादी भी होने वाली थी। हालांकि ये सगाई बाद में टूट गई थी।
एयर इंडिया हादसे पर शोक व्यक्त किया
इसी ब्लॉग में बच्चन ने 12 जून को अहमदाबाद में हुए भीषण एयर इंडिया हादसे को लेकर भी संवेदना जताई। उन्होंने लिखा, “एयर इंडिया दुर्घटना पर गहन शोक और पीड़ा... अपने लोगों की, और दुनिया भर के समुदायों की जानें गईं... इस दुख को एकजुटता में बदलें... पारदर्शी जांच के जरिए इस त्रासदी को याद रखें और उससे सीखें... यह समय है संकल्प का, और घावों को भरने का।”