Ikkis का ट्रेलर देख भावुक हुए अमिताभ बच्चन: नाती अगस्त्य नंदा की बचपन से जुड़ी यादें की ताजा

महानायक अमिताभ बच्चन अपने नाती अगस्त्य नंदा की फिल्म इक्कीस का ट्रेलर देखकर भावुक हो उठे। उन्होंने अपने ब्लॉग पर एक दिल छू लेने वाला पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने अगस्त्य के बचपन की यादें साझा कीं।

Updated On 2025-10-30 12:25:00 IST

'इक्कीस' में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा मुख्य भूमिका में हैं।

Amitabh Bachchan grandson: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा जल्द ही फिल्म 'इक्कीस' के साथ बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है जिसमें अगस्त्य सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की भूमिका में नजर आ रहे हैं। एक ओर जहां अगस्त्य की खूब तारीफें हो रही हैं वहीं बिग बी ने भी अपने नाती की तारीफों के पुल बांधे हैं। 

अमिताभ बच्चन फिल्म 'इक्कीस' का ट्रेलर देख बेहद भावुक हो गए जिसके बाद उन्होंने नाती अग्स्त्य नंदा के लिए इमोशनल पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया। 

बिग बी ने अगस्त्य के लिखा भावुक पोस्ट

अमिताभ बच्चन ने अपने एक्स अकाउंट पर 'इक्कीस का' ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा- “अगस्त्य! मैंने तुम्हें जन्म के क्षण ही अपनी बाहों में लिया था … कुछ महीने बाद तुम अपने मुलायम हाथों से मेरी दाढ़ी से खेलने लगे थे … और आज, तुम थिएटर्स में खेल रहे हो, पूरी दुनिया में।”

उन्होंने आगे कहा- “तुम स्पेशल हो … मेरी सभी प्रार्थनाएं और आशीर्वाद तुम्हारे साथ हैं.. आशा है तुम अपने काम और परिवार को गर्वित करोगे।

'इक्कीस' में अरुण खेत्रपाल बने अगस्त्य नंदा

‘इक्कीस’ का दमदार ट्रेलर रिलीज़ हो गया है, जिसमें अगस्त्य नंदा ने 21 साल की उम्र में शहीद हुए सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल का किरदार निभाया है। अरुण खेत्रपाल भारत के सबसे युवा परम वीर चक्र पुरस्कार से सम्मानित थे। फिल्म में उनके शौर्य जीवन के सफर को दिखाया गया है- जिसमें कैसे वह एनडीए (राष्ट्रीय रक्षा अकादमी) से ट्रेनिंग लेकर, युद्धभूमि में देश के लिए अपना जज्बा दिखाते हैं।

Full View

फिल्म की स्टार कास्ट
इस फिल्म से अगस्त्य नंदा बड़े पर्दे पर पहली बार कदम रखने जा रहे हैं। इससे पहले वह ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की मूवी 'द आर्चीज़' में देखे गए थे। वहीं इक्कीस में उनके साथ धर्मेंद्र भी नजर आएंगे। उनके अलावा जयदीप अहलावत और सिमर भाटिया होंगी। फिल्म का डायरेक्शन श्रीराम राघवन ने किया है और ये इस साल दिसंबर में रिलीज होगी। फिलहाल इसकी रिलीज की आधिकारिक तारीख अभी नहीं बताई गई है।

Tags:    

Similar News