Big B: धर्मेंद्र के निधन से टूटे अमिताभ बच्चन, भावुक होकर कहा- 'वो छोड़ गए एक असहनीय सन्नाटा'

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन ने पूरे बॉलीवुड को शोक में डाल दिया है। उनके जाने से दुखी अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर एक भावुक संदेश लिखते हुए उन्हें महान कलाकार और नेकदिल इंसान के रूप में याद किया।

Updated On 2025-11-25 14:27:00 IST

धर्मेंद्र के निधन पर अमिताभ बच्चन ने भावुक पोस्ट लिखा। 

Dharmendra death: हिंदी सिनेमाजगत के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को शोक में डूब गई है। सोमवार (24 नवंबर) को 89 वर्ष की उम्र में धर्मेंद्र इस दुनिया को अलविदा कह गए। फिल्म फेटरनिटी के कलाकार, अभिनेता-राजनेता और फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। महानायक अमिताभ बच्चन भी अपने प्रिय दोस्त और को-एक्टर के निधन से बेहद भावुक हो गए। उन्होंने सोमवार देर रात अपने ब्लॉग पर एक भावुक नोट लिखकर अपने करीबी दोस्त धर्मेंद्र को याद किया।

दोस्त धर्मेंद्र के निधन से भावुक हुए बिग बी

अमिताभ बच्चन ने लिखा, “एक और बहादुर महापुरुष हमें छोड़कर चला गया। वह मंच से उतर गया है, पीछे ऐसा सन्नाटा छोड़कर गया है जिसकी गूंज असहनीय है।”

उन्होंने लिखा, “धरम जी महानता का जीता-जागता प्रतीक थे- सिर्फ अपनी मजबूत कद-काठी के लिए नहीं, बल्कि अपने बड़े दिल और उसकी  सरलता के लिए भी। वे पंजाब के गांव की मिट्टी की सुगंध अपने साथ लेकर आए थे और अपने पूरे करियर में उसी सादगी और सच्चाई के साथ जुड़े रहे। हर दशक में फिल्म उद्योग बदलता रहा, पर वे वही रहे- निर्मल, सहज और बेहद आत्मीय। उनका मुस्कुराना, उनकी गर्मजोशी… सबकुछ इस पेशे में एक दुर्लभ गुण जैसा था।”

अपने ब्लॉग के अंत में अमिताभ ने लिखा, “हमारे आसपास की हवा जैसे सूनी पड़ गई है… एक ऐसा खालीपन जो हमेशा खाली ही रहेगा।” यही पोस्ट उन्होंने एक्स प्लेटफॉर्म और इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया। 

अमिताभ और धर्मेंद्र की यादगार जोड़ी

अमिताभ और धर्मेंद्र की जोड़ी ने 70 और 80 के दशक में कई यादगार फिल्में दीं। दोनों पहली बार 1974 में 'दोस्त' में नजर आए। इसके बाद 'चुपके चुपके' और 'शोले' जैसी क्लासिक फिल्मों ने इस जोड़ी को दर्शकों का बेहद पसंदीदा बना दिया। आगे चलकर दोनों ने 'नसीब', 'राम बलराम' और 'हम कौन हैं' जैसी फिल्मों में भी साथ काम किया।


धर्मेंद्र का निधन

धर्मेंद्र पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और इस महीने की शुरुआत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि परिवार ने उनकी तबीयत से जुड़ी कई अफवाहों को खारिज करते हुए बताया था कि वे घर वापस लौट आए हैं और स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। लेकिन 24 नवंबर की सुबह उन्होंने मुंबई स्थित अपने जुहू निवास पर अंतिम सांस ली।

उसी दिन पवन हंस श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया, जहां परिवार और फिल्म उद्योग की कई हस्तियां उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचीं।

Tags:    

Similar News