Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन ने लालबागचा राजा को दिया ₹11 लाख का दान, देखें Video

महानायक अमिताभ बच्चन ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर मुंबई के प्रसिद्ध लालबागचा राजा गणेश पंडाल में 11 लाख रुपये का दान दिया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

Updated On 2025-09-05 12:41:00 IST

अमिताभ बच्चन ने लालबागचा राजा को दान किए 11 लाख रुपए

Amitabh Bachchan: महानायक अमिताभ बच्चन अपनी अदाएगी के अलावा भगवान के लिए समर्पण के लिए भी पसंद किए जाते हैं। हाल ही में उन्होंने गणेश चतुर्थी के मौके पर मुंबई के प्रसिद्ध लालबागचा राजा को 11 लाख रुपए की राशि दान के रूप में अर्पित की है। पंडाल से एक वीडियो सामने आया है जिसमें अमिताभ बच्चन द्वारा दी गई दान राशि का प्रमाण देखा जा सकता है।ॉ

बिग बी ने दान की राशि

पैपराजी विरल भयानी के इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें लालबागचा राजा के सचिव सुधीर सालवी एक चेक के साथ भगवान गणेश की भव्य प्रतिमा के पास खड़े हुए हैं। वीडियो के कैप्शन में लिखा था, "अमिताभ बच्चन जी ने लालबागचा राजा को 11 लाख रुपये का दान किया, जिसे सचिव सुधीर सालवी जी ने प्राप्त किया।"

इस मौके पर शिल्पा शेट्टी, मलाइका अरोड़ा, जान्हवी कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे कई अन्य बॉलीवुड सितारे भी लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंचे थे।


क्यों प्रसिद्ध है लालबागचा राजा पंडाल

हर साल मुंबई में लालबागचा राजा गणेश पंडाल लगाया जाता है। इस गणेशोत्सव मंडल की स्थापना 1934 में हुई थी और यह आज मुंबई का एक सांस्कृतिक और आध्यात्मिक प्रतीक बन चुका है। यहां लाखों भक्त अपनी मनोकामनाएं पूरी करने के लिए आते हैं, और इसे 'नवसाचा गणपति' के नाम से भी जाना जाता है।

अमिताभ बच्चन का वर्क फ्रंट
अमिताभ बच्चन फिलहाल ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ की मेज़बानी कर रहे हैं। हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें बताया गया है कि अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान, जो पहले ‘डॉन’ के किरदार में नजर आ चुके हैं, अब वे डॉन 3 में नजर आ सकेत हैं। हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

Tags:    

Similar News