Big B: धर्मेंद्र के लीक वीडियो से परेशान हुए अमिताभ बच्चन, कड़ी निंदा कर बोले- 'डिस्टर्बिंग और डिस्गस्टिंग'

धर्मेंद्र के अस्पताल वाला वीडियो लीक होने के बाद अमिताभ बच्चन ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर कड़ी नाराज़गी जताई। उन्होंने इसे 'डिस्टर्बिंग' बताया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके पोस्ट को लेकर चर्चा तेज़ हो गई।

Updated On 2025-11-14 18:27:00 IST

अस्पताल से धर्मेंद्र और उनके परिवार का निजी वीडियो लीक किए जाने पर अमिताभ बच्चन ने कड़ी निंदा

Amitabh Bachchan: मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के अस्पताल से लीक हुए वायरल वीडियो की आलोचना की है। शुक्रवार को उन्होंने अपने ब्लॉग पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया जो हाल ही में लीक हुए धर्मेंद्र के आईसीयू वाले वीडियो पर प्रतिक्रिया मानी जा रही है।

बिग बी ने अपने ब्लॉग में लिखा- "कोई नैतिकता नहीं... कोई जिम्मेदारी की भावना नहीं... केवल व्यक्तिगत लाभ का जरिया, बिना किसी विचार के... डिस्टर्बिंग करने वाला और डिस्गस्टिंग..”


इसके बाद उन्होंने एक्स पर लिखा- “कोई नैतिकता नहीं .. कोई भी अचार-नीति नहीं।”

हालांकि अमिताभ बच्चन ने अपने पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन अनेक यूज़र्स का मानना है कि उनका यह गुस्सा उस वीडियो को लेकर है, जिसमें धर्मेंद्र अस्पताल में बेहोशी की हालत में दिख रहे थे और जिसे एक अस्पताल कर्मचारी ने गुप्त रूप से बनाकर सोशल मीडिया पर फैलाया था। कुछ लोग यह भी अंदाज़ा लगा रहे हैं कि उनकी नाराज़गी उन पपराज़ी पर है, जो धर्मेंद्र के घर के बाहर भीड़ लगाए हुए थे।

सनी देओल का पैपराज़ी पर फूटा गुस्सा

गुरुवार सुबह सनी देओल घर के बाहर मौजूद पपराज़ी पर भड़क उठे। जैसे ही उन्होंने कैमरे उठाए हुए फोटोग्राफ़र्स को देखा, सनी ने कहा- “शर्म नहीं आती? आप लोगों को घर जाना चाहिए। आपके घर में मां-बाप हैं, बच्चे हैं। कैसे वीडियो खींच रहा है।”

सनी का यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। करण जौहर और अमीषा पटेल ने भी पैपराज़ी को लताड़ा।

धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे अमिताभ बच्चन

अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद अमिताभ बच्चन अपने ‘शोले’ के सह-कलाकार धर्मेंद्र से मिलने उनके घर पहुंचे थे। धर्मेंद्र इन दिनों घर पर ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।

Tags:    

Similar News