Akshaye Khanna entry song: अक्षय खन्ना ने 'धुरंधर' वाला डांस पिता विनोद खन्ना से किया कॉपी, पुराना Video Viral
अक्षय खन्ना के ‘धुरंधर’ वाले वायरल डांस सीन ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। इसी बीच उनके पिता विनोद खन्ना का एक पुराना डांस वीडियो सामने आया है, जिसके बाद फैंस दोनों की स्टाइल और बॉडी लैंग्वेज की तुलना कर रहे हैं।
'धुरंधर' से अक्षय खन्ना का एंट्री सॉन्ग इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है।
Akshaye Khanna entry song: आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। सबसे ज्यादा चर्चे इस वक्त अक्षय खन्ना के हो रहे हैं जो फिल्म में जबरदस्त एक्टिंग से छा गए हैं। उनका वायरल एंट्री वाला डांस सीन सोशल मीडिया पर छाया हुआ है जिसमें वह रैपर फ्लिपराची के अरबी गाने FA9LA पर नाचते हुए नज़र आते हैं।
इंस्टाग्राम से लेकर हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तक, 'धुरंधर' से अक्षय खन्ना का एंट्री सीन इतना तेजी से वायरल हो रहा है कि हर मीम, रील और वीडियो कंटेंट इस पर बनने शुरू हो गए हैं। इसी बीच अक्षय के पिता व दिवंगत सुपरस्टार विनोद खन्ना का एक पुराना वीडियो सामने आया है जिसमें वह ऐसे ही डांस करत दिख रहे हैं, जैसे अक्षय ने इस वायरल सॉन्ग में किया है। इससे दोनों के डांस की तुलना शुरू हो गई है।
1989 का विनोद खन्ना का वीडियो फिर छाया
वायरल वीडियो 1989 के एक चैरिटी इवेंट का बताया जा रहा है, जो पाकिस्तान के लाहौर में आयोजित हुआ था। क्लिप में विनोद खन्ना और रेखा एक साथ स्टेज पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में विनोद खन्ना के स्टाइल, उनकी ग्रूवी बॉडी लैंग्वेज और डांस को देखकर कई फैंस को अक्षय की ‘धुरंधर’ वाली झलक याद आ गई।
एक यूज़र ने लिखा, “अब समझ आया कि जब मैं कहता हूं अक्षय खन्ना बहुत शानदार है, तो मेरी मां क्यों कहती हैं कि तुमने हमारे समय का विनोद खन्ना नहीं देखा।” एक अन्य ने मज़ाकिया अंदाज़ में जोड़ा, “दोनों ने पाकिस्तान में डांस किया- एक ने रियल में, दूसरे ने रील में!”
वहीं एक अन्य नेटिजन ने लिखा, “मेरे पिता विनोद खन्ना के बड़े फैन थे… मैं उनकी फिल्में देखकर बड़ा हुआ। उनका स्टाइल कमाल था, और अब उनका बेटा भी आग है।” एक ने लिखा- “क्या जबरदस्त ट्रिब्यूट दिया है बेटे ने अपने पिता को!”
कोरियोग्राफर ने बताया- 'अक्षय ने एंट्री में खुदसे किया था डांस'
फिल्म के कोरियोग्राफर और अक्षय के को-स्टार दानिश पंडोर ने हाल ही में खुलासा किया कि यह वायरल डांस सीन बिल्कुल स्पॉन्टेनियस था और इसकी कोरियोग्राफी खुद अक्षय ने की थी। यानी यह सीधे तौर पर विनोद खन्ना से प्रेरित नहीं था, लेकिन उनकी परफॉर्मेंस ने दर्शकों को पुराने समय की याद ज़रूर दिला दी।