Akshay Kumar Son: अक्षय कुमार ने बेटे आरव के 23वें बर्थडे पर लुटाया प्यार, बोले- 'हर चीज में मुझसे आगे निकल गया'
अक्षय कुमार ने बेटे आरव के 23वें जन्मदिन पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर सबका दिल जीत लिया। उन्होंने बेटे के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की।
अक्षय कुमार ने बेटे आरव के 23वें बर्थडे पर शेयर की फोटो। (Photo- Instagram)
Akshay Kumar Son: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार के बेटे आरव 23 साल के हो गए हैं। एक्टर ने अपने बेटे की एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। अक्षय ने पोस्ट में जो लिखा वो बाप-बेटे के रिश्ते को बखूबी बयां करता है।
अक्षय ने बेटे के लिए लिखी दिल की बात
सोमवार को अक्षय ने ये पोस्ट शेयर किया जिसमें वह अपने के साथ एक रेस्टोरेंटे में खास पल बिताते हुए सेल्फी ले रहे हैं। अक्षय ने पोस्ट में लिखा- “हैप्पी 23rd, आरव! जब मैं 23 का था, तब मैं स्क्रीन पर लोगों को पीटना सीख रहा था… अब तुम्हें हर दिन मुझे हरा देते देखना विचित्र लगता है- चाहे वो टेक्नोलॉजी हो, फैशन हो या डिनर टेबल पर बहसें। देखते ही देखते तू इतना बड़ा हो गया यार… तू मुझे मेरी ही कहानी में एक प्राउड साइडकिक जैसा महसूस कराता है। लव यू बेटा ज़िंदगी के सबसे बेहतरीन 23 साल तेरे साथ बीते हैं।”
फिल्मी सितारे और फैंस भी आरव को बर्थडे विशेज दे रहे हैं। एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर, निमृत कौर, सोनू सूद और साजिद नाडियाडवाला की पत्नी वर्दा नाडियाडवाला ने भी आरव को जन्मदिन की बधाई दी है।
फैमिली को प्राइवेट रखते हैं अक्षय
अक्षय कुमार अपनी पर्सनल लाइफ को हमेशा प्राइवेट रखते हैं। खासकर अपने बच्चों के मामले में वह कम ही मौकों पर बात करते हैं। वहीं उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना को सोशल मीडिया पर अक्सर अपने परिवार के साथ खास पल बिताते देखा जाता है।
गौरतलब है कि आरव हमेशा लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं। अब तक उन्होंने फिल्मी दुनिया से दूरी बनाए रखी है और अपनी पढ़ाई व निजी ज़िंदगी में व्यस्त हैं।
अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म
अक्षय कुमार इस साल कई फिल्मों में नजर आए हैं। अब उनकी अपकमिंग फिल्म जॉली एलएलबी 3 है जिसमें उनके साथ अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी और अमृता राव नजर आएंगी। ये फिल्म 19 सितंबर 2025 को रिलीज होगी।