Housefull 5 Online: रिलीज होते ही 'हाउसफुल 5' हुई लीक, इन साइट्स पर धड़ल्ले से हो रही Download
अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्म 'हाउसफुल 5' पायरेसी का शिकार हो गई है। फिल्म को कई प्लेटफॉर्म पर कई फॉर्मेट में लीक कर दिया गया है।
पायरेटेड साइट्स पर 'हाउसफुल 5' लीक हो गई है
Housefull 5 Leaked Online: अक्षय कुमार समेत मल्टी स्टार कास्ट से सजी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘हाउसफुल 5’ सिनेमाघरों में रिलीज होते ही पायरेसी का शिकार हो गई। बार-बार फिल्म इंडस्ट्री और कलाकारों द्वारा पायरेसी से बचने की अपील के बावजूद, इस अवैध गतिविधि पर पूरी तरह लगाम नहीं लग पाया है। रिलीज के कुछ घंटों के भीतर ही फिल्म के पायरेटेड वर्जन इंटरनेट पर कई प्लेटफॉर्म्स पर लीक हो गए।
कई फॉर्मेट में हुई लीक
'हाउसफुल 5' को HD, 1080p, 720p और लो-क्वालिटी फॉर्मेट्स में लीक किया गया है। फिलहाल फिल्म Filmyzilla, Movierulez, Tamilrockerz, और कई Telegram चैनल्स पर अवैध रूप से उपलब्ध है। इसके साथ ही इंटरनेट पर 'Housefull 5 Movie Download', 'Housefull 5 HD Free Download', 'Housefull 5 Tamilrockers' जैसे कीवर्ड्स तेजी से ट्रेंड करने लगे हैं, जिससे डिजिटल पायरेसी की बढ़ती समस्या पर चिंता जताई जा रही है।
फैंस ने की स्पॉइलर न शेयर करने की अपील
गौरतलब है कि हाउसफुल 5 में मेकर्स ने दो अलग-अलग क्लाइमैक्स रखे हैं, जो अलग-अलग सिनेमाघरों में दिखाए जा रहे हैं। इसी कारण सोशल मीडिया पर फैंस लगातार एक-दूसरे से अपील कर रहे हैं कि फिल्म के सीन या स्पॉइलर ऑनलाइन पोस्ट न करें। एक फैन ने X (पहले ट्विटर) पर लिखा, "Housefull5 के सिनेमाघरों से सीधे सीन पोस्ट न करें, सबको थिएटर में फिल्म का मज़ा लेने दें।" एक अन्य ने कहा, "स्पॉइलर मत दो, सिर्फ जाओ और फैमिली के साथ एंजॉय करो।"
पायरेटेड फिल्में देखना क्यों है जोखिम भरा?
पायरेटेड फिल्मों को देखना या डाउनलोड करना केवल अनैतिक ही नहीं, बल्कि जोखिमभरा भी है। इन साइट्स पर मौजूद लिंक पर क्लिक करने से आपके डिवाइस में मालवेयर आ सकता है, जो आपके डेटा और वित्तीय सुरक्षा को खतरे में डाल सकता है। इसके अलावा, इन प्लेटफॉर्म्स पर अश्लील विज्ञापन और पॉप-अप्स का सामना करना पड़ सकता है, जिससे यह अनुभव असुरक्षित और असहज हो जाता है।
साथ ही, कॉपीराइट कानूनों का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है, जिसमें जुर्माना या जेल तक की सजा शामिल हो सकती है।