अक्षय कुमार का खुलासा: 13 साल की बेटी से ऑनलाइन हुई 'गंदी' मांग, बोले- 'साइबर क्राइम अब बड़ा खतरा'

अक्षय कुमार ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया है कि उनकी 13 साल की बेटी के साथ ऑनलाइन गेम खेलते वक्त बड़ी घटना हुई। उन्होंने सरकार से स्कूलों में साइबर क्राइम के बारे में पढ़ाने की अपील की है।

Updated On 2025-10-03 16:12:00 IST

अक्षय कुमार ने बताया कि उनकी बेटी के साथ ऑनलाइन गेम खेलते वक्त साइबर क्राइम की घटना होने वाली थी।

Akshay Kumar Daughter: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने साइबर क्राइम के बढ़ते खतरे पर गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने हाल ही में चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि किस तरह उनकी 13 साल की बेटी एक ऑनलाइन गेम खेलते समय साइबर क्राइम का शिकार होने वाली थीं। अक्षय ने सरकार से बच्चों की साइबर सुरक्षा के लिए कदम उठाने की अपील की।

अक्षय की बेटी के साथ हुई चौंकाने वाली घटना

शुक्रवार, 3 अक्टूबर को अक्षय कुमार साइबर अपराध के बढ़ते खतरों के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम 'साइबर जागरूकता माह अक्टूबर 2025' में शामिल हुए थे जिसमें महाराष्ट्र सीएम शामिल थे। इस दौरान उन्होंने बताया- "कुछ महीने पहले मेरे घर पर एक छोटी सी घटना हुई। मेरी बेटी वीडियो गेम खेल रही थी जिसमें किसी भी अनजान लोगों के साथ खेल सकते थे... वह किसी अनजान के साथ खेल रही थी। गेम के दौरान उसे एक मैसेज मिला, जिसमें पूछा गया कि वह मेल है या फीमेल। जब मेरी बेटी ने जवाब दिया कि वह फीमेल है, तो उस व्यक्ति ने तुरंत आपत्तिजनक संदेश भेजा और न्यूड तस्वीरें मांगने लगा।"

उन्होंने आगे बताया कि उनकी बेटी ने तुरंत गेम बंद कर दिया और अपनी मां को इस घटना की जानकारी दी। अक्षय ने कहा, "यहीं से ऐसी चीजें शुरू होती हैं और यही असल में साइबर अपराध का हिस्सा है।" उन्होंने आगे कहा- "आज के समय में साइबर क्राइम का खतरा सड़क पर होने वाले अपराधों से भी ज्यादा बढ़ चुका है।"

ये भी पढ़ें- 'मैं ऋषि कपूर की नाजायज बेटी...': ट्विंकल खन्ना के खुलासे ने आलिया भट्ट के उड़ाए होश! देखें Viral Video

'बच्चों को साइबर सुरक्षा की शिक्षा दी जाए'

अक्षय कुमार ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि राज्य के स्कूलों में बच्चों को साइबर सुरक्षा की शिक्षा दी जाए। उन्होंने सुझाव दिया, "7वीं से 10वीं तक की कक्षाओं में हर हफ्ते एक 'साइबर पीरियड' होना चाहिए, जिसमें बच्चों को ऑनलाइन खतरों, धोखाधड़ी और साइबर अपराधों से बचने के तरीके सिखाए जाएं।"

अक्षय ने आगे इस बात पर जोर दिया कि ऐसे मामले साइबर अपराध के एक बड़े पैटर्न का हिस्सा हैं, जहां शिकारी पहले विश्वास बनाते हैं और फिर नाबालिगों का शोषण करने का प्रयास करते हैं, जिससे अक्सर जबरन वसूली और यहां तक ​​कि आत्महत्या के दुखद मामले भी सामने आते हैं।

Tags:    

Similar News