अक्षय कुमार ने किया बड़ा ऐलान: परेश रावल के कमबैक के बाद 'हेरा फेरी 3' पर दी बड़ी अपडेट

इन दिनों विवादों में उलझी फिल्म 'हेरा फेरी 3' को लेकर अब अक्षय कुमार ने बड़ा अपडेट दिया है। फिल्म में परेश रावल की वापसी हो चुकी है जिसके बाद आइकॉनिक तिकड़ी- राजू, श्याम और बाबूराव, फिर से साथ नजर आएगी।

Updated On 2025-07-26 14:38:00 IST

अक्षय कुमार ने 'हेरा फेरी 3' पर दी बड़ी अपडेट

Hera Pheri 3 Update: लंबे समय से विवादों में घिरी ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर अब एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अभिनेता अक्षय कुमार ने खुद यह पुष्टि कर दी है कि 'हेरा फेरी' फ्रेंचाइज़ी की तीसरी फिल्म जल्द ही आएगी और सबसे खास बात यह है कि राजू, श्याम और बाबूराव की सुपरहिट तिकड़ी एक बार फिर साथ नजर आएगी। उन्होंने बड़ा अपडेट दिया है।

जानिए अक्षय कुमार ने क्या कहा
'द राइट एंगल विद सोनल कालरा सीजन 2' में बातचीत के दौरान अक्षय कुमार ने हेरा फेरी 3 कॉन्ट्रोवर्सी पर कहा, "नहीं, ये कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं है। मामला कानूनी हो गया था, और जब कोई चीज़ लीगल हो जाती है, तो वो स्टंट नहीं होती, वो असली चीज होती है।

उन्होंने फिल्म पर अपडेट देते हुए कहा-

"अब सब कुछ ठीक हो गया है। बहुत जल्द इसकी कोई न कोई घोषणा हो सकती है। हां, कुछ उतार-चढ़ाव जरूर थे, लेकिन अब सब सुलझ गया है और हम फिर से एक साथ हैं।"

ये भी पढ़ें- Saiyaara BO Day 8: 'सैयारा' बनी 2025 की दूसरी सबसे बड़ी हिट, सिर्फ 8 दिनों में 'हाउसफुल 5' को पछाड़ा

यानी फिल्म को लेकर जल्द ही मेकर्स ऑफिशियल घोषणा कर सकते हैं।

फिल्म को लेकर फैंस के हबीच क्रेज
इस बयान के बाद लाखों फैंस ने राहत की सांस ली है, क्योंकि बीते महीनों में फिल्म को लेकर कई तरह की खबरें सामने आई थीं। कभी क्रिएटिव मतभेद, तो कभी कॉन्ट्रैक्ट विवाद को लेकर फिल्म अटकी हुई थी। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया था कि परेश रावल और खुद अक्षय कुमार फिल्म से बाहर हो गए हैं।

परेश रावल ने भी दी पुष्टि
हाल ही में एक पॉडकास्ट में परेश रावल ने भी साफ किया कि वह 'हेरा फेरी 3' का हिस्सा हैं। उन्होंने फिल्म से जुड़ी पुरानी समस्याओं को स्वीकार करते हुए अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और निर्देशक प्रियदर्शन की तारीफ भी की।

ये भी पढ़ें- 'मेरे खाने में जहर मिलाया': अपने ही घर पर हैरासमेंट झेल रहीं तनुश्री दत्ता, किया शॉकिंग खुलासा

एक आइकोनिक तिकड़ी की वापसी
'हेरा फेरी' (2000) और 'फिर हेरा फेरी' (2006) आज भी हिंदी सिनेमा की सबसे यादगार कॉमेडी फिल्मों में गिनी जाती हैं। बाबूराव गणपतराव आप्टे, राजू, और श्याम के किरदारों ने भारतीय पॉप कल्चर में एक खास जगह बना ली है। अब ये ट्रायो जल्द ही तीसरे पार्ट के साथ वापस आ रहा है।

Tags:    

Similar News