New Movie: अहान पांडे के साथ रोमांस करेंगी शरवरी वाघ, YRF की एक्शन-रोमांटिक फिल्म में जमेगी जोड़ी

'सैयारा' की अपार सफलता के बाद अहान पांडे एक बार फिर यशराज बैनर के साथ काम करने जा रहे हैं। इसबार अहान की जोड़ी जमेगी मुंज्या एक्ट्रेस शरवरी वाघ के साथ। जानिए पूरी डीटेल्स।

Updated On 2025-10-06 18:30:00 IST

अहान पांडे और शरवरी वाघ एक नई फिल्म में कास्ट हो सकते हैं। 

New Movie Update: 'सैयारा' से खूब सुर्खियां बटोर चुके एक्टर अहान पांडे बॉलीवुड की नई जेनरेशन के स्टार बन चुके हैं। अब एक बार फिर वह पर्दे पर वापसी करने की तैयारी में हैं। मशहूर निर्देशक अली अब्बास जफर अपनी अगली फिल्म में एक फ्रेश और यंग जोड़ी को लॉन्च करने जा रहे हैं जिसमें अहान पांडे और शरवरी वाघ को कास्ट किया जाएगा। यह फिल्म एक एक्शन और रोमांस से भरपूर ड्रामा होगी।

यशराज बैनर तले बनेगी फिल्म

ये फिल्म यशराज राज के कोलैबोरेशन में बनेगी। बताते चलें, 'सैयारा' के बाद अहान का यशराज के साथ ये दूसरा कोलैबोरेशन होगा। फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन अगर इस फिल्म पर बात बनती है तो ये अली अब्बास जफर का यशराज फिल्म्स के साथ पांचवा कोलैबोरेशन होगा।

इससे पहले दोनों ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’, ‘गुंडे’, ‘सुल्तान’ और ‘टाइगर ज़िंदा है’ जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं।

Full View


नई पीढ़ी की नई जोड़ी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की कास्टिंग को लेकर प्लानिंग की जा रही है। ‘सैयारा’ फिल्म से डेब्यू करने वाले अहान पांडे इस समय सबसे चर्चित यंग एक्टर माने जा रहे हैं।

वहीं शरवरी वाघ भी हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘मुंज्या’ में शानदार प्रदर्शन कर चुकी हैं, और ये फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई थी। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही हैं। ऐसे में अगर स्टार कास्ट पर बात बनती है तो शरवरी और अहान की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी।

Full View

रोमांस और एक्शन से भरपूर होगी फिल्म

IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, एक सूत्र ने बताया कि अली अब्बास जफर की यह फिल्म Gen-Z की यंग ऑडियंस को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है जिसमें एक्शन और रोमांस का मेल होगा। उन्होंने बताया कि मेकर्स एक फ्रेश जोड़ी पर्दे पर लाना चाहती है जो कहानी को खूबसूरती से बयां कर सके।

खबर है कि फिल्म इस समय प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है और जल्दी ही इसकी शूटिंग शुरू की जाएगी। उम्मीद है कि यह फिल्म 2025 में रिलीज़ हो सकती है।

Tags:    

Similar News